उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड इंडस्ट्रियल समिट: VIP कल्चर छोड़ उद्घाटन करने समय से पहुंचे CM, अव्यवस्थाएं देख भड़के - हरिद्वार न्यूज

उत्तराखंड में निवेश को गति देने के लिए एक साल बाद सरकार एक बार फिर उद्यमियों को मंच प्रदान कर रही है, जिससे वे अपनी समस्याओं एवं सुझाव सरकार के समक्ष लाएं.

उत्तराखंड इंडस्ट्रियल समिट-2019

By

Published : Sep 27, 2019, 12:33 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 2:09 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड में निवेश को गति देने के लिए शुक्रवार को हरिद्वार में दो दिवसीय उत्तराखंड इंडस्ट्रियल समिट-2019 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सुबह 10.30 बजे बीएचईएल कन्वेंशन सेंटर पहुंचे, लेकिन कार्यक्रम स्थल पर फैली अव्यवस्थाओं को देख मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई.

उत्तराखंड इंडस्ट्रियल समिट-2019 में कितनी अव्यवस्थाएं फैली हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार्यक्रय तय समय पर शुरू नहीं हुआ. इसके अलावा भेल के कन्वेंशन हॉल में रूम की कोई व्यवस्था नहीं थी. जिस पर सीएम ने नाराजगी जताई.

उत्तराखंड इंडस्ट्रियल समिट

पढ़ें- पर्यटन दिवसः आस्था, संस्कृति और प्रकृति का अदभुद संगम है 'जखोल-देवक्यारा', प्राकृतिक दृश्य कराते हैं एक नए संसार का एहसास

जिसके बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों ने आनन-फानन में भेल के त्रिशूल गेस्ट हाउस में सीएम के बैठने का इंतजाम किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक भी सीएम के साथ मौजूद थे.

Last Updated : Sep 27, 2019, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details