हरिद्वार: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शनिवार को हरिद्वार भ्रमण पर रहे. उन्होंने हरकी पैड़ी का पूजन करने के बाद कुंभ मेले के लिए बनाए गए मीडिया सेंटर में करीब 130 करोड़ लागत की योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने इस बात का भी खुलासा कर दिया कि आखिरकार उन्होंने त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार के विकास प्राधिकरण के फैसले को क्यों बदला है.
दरअसल, तीरथ सिंह रावत ने पहली कैबिनेट में ही त्रिवेंद्र सरकार के इस फैसले को बदल दिया था, जिसमें उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में भी जिला विकास प्राधिकरण की स्थापना करवाने की बात की गई थी. तीरथ सिंह रावत ने अब खुलकर इस बारे में बात की.
पढ़ें-हरिद्वार पहुंचे CM तीरथ, ₹130 करोड़ लागत की योजनाओं का किया लोकार्पण
दोस्त के सुनाया किस्सा
सीएम ने अपने संबोधन के दौरान मंच से बताया कि उनका एक दोस्त नोएडा से हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र में रहने आया था. वह लगातार उनके फोन पर संपर्क में रहता था. वह ग्रामीण क्षेत्र में ही अपना घर बनवाना चाहता था, लेकिन जब उसने घर बनाना शुरू किया तो हर रोज उसके घर पर जिला विकास प्राधिकरण के लोग आ जाते थे. कभी कोई पेपर, कभी कोई फॉर्मेलिटी तो कभी कोई जरूरत पूरी करने में उसका इतना पैसा खर्च हो गया जितने पैसे में घर का कुछ हिस्सा खड़ा हो सकता था.