उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में सीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक, इन बड़ें मुद्दों पर हुई चर्चा - हरिद्वार में सीएम त्रिवेंद्र

हरिद्वार दौरे पर पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मेला अधिकारी दीपक रावत और तमाम जिले के अधिकारियों को कुंभ मेले के कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. इस दौरान सीएम ने सिडकुल में उद्यमियों की समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया.

सीएम त्रिवेंद्र ने की अधिकारियों के साथ बैठक.

By

Published : Nov 20, 2019, 7:32 AM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ बैठक की. हरिद्वार डाम कोठी में सीएम ने कुंभ मेले के लिए चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर मेला अधिकारी दीपक रावत और तमाम जिले के अधिकारियों को सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए.

सीएम त्रिवेंद्र ने की अधिकारियों के साथ बैठक.

वहीं, हरिद्वार पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सिडकुल में उद्यमियों के साथ बैठक की. उद्यमियों ने अपनी कई समस्याओं से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को अवगत कराया. जिस पर सीएम त्रिवेंद्र ने उद्यमियों की तमाम समस्याओं को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया.

हरिद्वार में उद्यमियों की समस्या

  • धार्मिक आयोजन के दौरान जाम की समस्या से निजात के लिए सिडकुल के लिए वैकल्पिक मार्ग.
  • सीडा में मैप अपलोडिंग की समस्या के चलते एचआरडीए से नक्शे पास ना होने और लैंड यूज.
  • पॉवर कट.
  • 2020 के बाद लगने वाले उद्योगों के लिए नये सब स्टेशन.
  • अतिरिक्त विद्युत की आवश्यकता.
  • मेंटिनेंस चार्ज वसूले जाने के बाद भी मार्गों और अन्य मेंटेनेंस कार्य न होने की समस्या.
  • हरिद्वार में राज्य का सर्वाधिक फार्मा उत्पादन के बाद भी फार्मा लैबोरेटरी न होना.

मुख्यमंत्री ने उद्यमियों की सभी समस्याओं के समाधान निश्चित अवधि में किये जाने के लिए सिडकुल एमडी और सीईओ सीडा एस मुरुगेशन को निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार उद्योगों के विकास के लिए लगातार काम कर रही है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महिंद्रा और आईटीसी कंपनी के प्रोडक्शन प्लांट का भी निरीक्षण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details