उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में CM धामी कांवड़ियों का करेंगे स्वागत, हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हेलीकॉप्टर से सीधे हरिद्वार पहुंच रहे हैं. यहां वे कांवड़ियों का स्वागत करेंगे और एक अन्य कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जल्द ही कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की जाएगी.

Haridwar
Haridwar

By

Published : Jul 19, 2022, 4:58 PM IST

Updated : Jul 20, 2022, 7:10 AM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में दो साल बाद कांवड़ मेले का आयोजन किया गया है. कोरोना के कारण पिछले दो सालों से कांवड़ यात्रा बंद थी. इस बार पुलिस ने उम्मीद जताई है कि चार करोड़ के करीब कांवड़िए हरिद्वार में गंगा जल लेने आएंगे. वहीं आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हरिद्वार पहुंच रहे हैं, यहां वे कांवड़ियों को स्वागत करेंगे.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से हरिद्वार पहुंचेंगे. उनका हेलीकॉप्टर भल्ला इंटर कॉलेज में लैंड करेगा. भल्ला इंटर कॉलेज से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीधे डामकोठी जाएगे, जहां पहले से उनका एक कार्यक्रम प्रस्तावित है. कांवड़ मेले में ड्यूटी पर लगे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए सीएम ने वीआईपी लोगों के आने पर पूरी तरह से रोक लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं.
पढ़ें-कांवड़ यात्रा 2022: बम निरोधक दस्ते और स्नीफर डॉग के साथ उत्तराखंड पुलिस 24 घंटे मुस्तैद

हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे का कहना है कि आज 10 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचेंगे. उनके द्वारा कांवड़ियों का सम्मान किया जाएगा. यह हर्ष का विषय है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कांवड़ मेले में आकर कांवड़ियों का सम्मान करेंगे. हरिद्वार में जैसे ही कांवड़ियों की संख्या बढे़गी तो उन पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की जाएगी.

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे का कहना है कि कांवड़ मेले में वीआईपी मूवमेंट न के बराबर है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कार्यक्रम भी काफी सीमित रखा गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भल्ला इंटर कॉलेज पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचेंगे और वहां से डामकोठी जाएंगे, ये रूट कांवड़ मेले से अलग है. कांवड़ मेले में किसी भी प्रकार का वीआईपी मूवमेंट नहीं होगा.

Last Updated : Jul 20, 2022, 7:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details