उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुरुवार को हरिद्वार दौरे पर रहेंगे CM धामी, किसान मेले में होंगे शामिल - किसानों की समस्या

हरिद्वार के मानुबास गांव में किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे. इस मेले में किसानों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

cm pushkar singh dhami
cm pushkar singh dhami

By

Published : Nov 10, 2021, 5:57 PM IST

हरिद्वारःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को हरिद्वार दौरे पर रहेंगे. जहां वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इस दौरान सीएम धामी ज्वालापुर विधानसभा का दौरा भी करेंगे और मानुबास गांव में किसान मेले का उद्घाटन भी करेंगे. वहीं, सीएम धामी के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश राठौर ने प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दौरे की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मानुबास गांव में किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले के उद्धघाटन समारोह में मुख्यमंत्री धामी के साथ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है.

गुरुवार को हरिद्वार दौरे पर रहेंगे CM धामी.

ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी में राज्य स्थापना दिवस समारोह का आयोजन, CM ने सस्ता गल्ला विक्रेताओं को दी ये सौगात

किसानों की समस्याएं करेंगे दूरःविधायक सुरेश राठौर ने बताया कि किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए ही ग्रामीण क्षेत्र में किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है. सीएम धामी के सामने क्षेत्र की समस्याओं को रखा जाएगा. साथ ही उनका समाधान भी कराया जाएगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी घोषणाओं में नहीं, बल्कि कार्य में विश्वास रखती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details