हरिद्वार:गंगा सप्तमी 2022 के अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) हरिद्वार पहुंचे और हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा-अर्चना की. उसके बाद उन्होंने गंगा महोत्सव की भी शुरुआत की. श्री गंगा सभा पहली बार मां गंगा के अवतरण दिवस को गंगा महोत्सव के रूप में मना रही है. कल यानी 9 मई को हरकी पौड़ी पर गंगा सभा द्वारा भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा, जिसके लिए प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल (Bhajan Singer Kanhaiya Mittal) को बुलाया गया है.
इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अब उत्तराखंड में सभी चारोंधामों के कपाट खुल गए हैं. आज भगवान बदरीनाथ के कपाट खुलने के बाद सभी श्रद्धालु वहां के दर्शन कर कर रहे है. उन्होंने मां गंगा से कामना की है कि चारधाम यात्रा सरल सुगम और स्वस्थ हो. सीएम ने मां गंगा से चार धाम यात्रा बिना निर्विघ्न संपन्न होने का आशीर्वाद मांगा है.