उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विजय संकल्प यात्रा में जनसमूह देख गदगद हुए CM धामी, कहा- 2022 में BJP की जीत सुनिश्चित - विजय संकल्प यात्रा

विजय संकल्प यात्रा में अपार जनसमूह देखकर सीएम पुष्कर सिंह धामी काफी खुश नजर आए. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से कहा कि इस विशाल जनसमूह को देखकर निश्चित है कि उत्तराखंड में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है.

CM Pushkar Singh Dhami
जनसमूह देख गदगद हुए CM धामी

By

Published : Dec 18, 2021, 3:37 PM IST

Updated : Dec 18, 2021, 5:49 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी में बीजेपी द्वारा आयोजित विजय संकल्प यात्रा में लोगों का हुजूम देखकर सीएम पुष्कर सिंह धामी गदगद दिखे. इस दौरान ईटीवी भारत ने सीएम धामी से खास बातचीत की.

सीएम ने कहा कि विजय संकल्प यात्रा में शामिल हुए जनसमूह से यह निश्चित है कि उत्तराखंड में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. जिस तरह के विजन को लेकर हम चल रहे हैं, उसे उत्तराखंड की जनता पसंद कर रही है.

सीएम धामी की ETV भारत से खास बातचीत

ये भी पढे़ं:जेपी नड्डा के कार्यक्रम में पहुंचे BJP समर्थक बोले- पीएम मोदी को सुनने आए हैं

बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022के मद्देनजर विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरिद्वार पहुंच चुके हैं. हरिद्वार की पंचदीप पार्किंग में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जेपी नड्डा को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं.

नड्डा ने विजय संकल्प यात्रा का शुभारंभ कर दिया है. यह यात्रा हरिद्वार जिले की सभी विधानसभा सीटों में जाएगी. उसके बाद यात्रा गढ़वाल की अन्य विधानसभा सीटों में जाएगी.

Last Updated : Dec 18, 2021, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details