उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी ने दक्षेश्वर मंदिर में की पूजा, कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने की मांगी दुआ

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज (शुक्रवार) हरिद्वार के कनखल स्थित भगवान शिव की ससुराल दक्षेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की. सीएम धामी ने भगवान शिव से 14 जुलाई से शुरू होने जा रहे कांवड़ मेले के सकुशल संपन्न कराने की प्रार्थना की. इस दौरान सीएम धामी ने साधु संतों की समस्याएं भी सुनी.

Worship at Daksheshwar Temple
दक्षेश्वर मंदिर में पूजा

By

Published : Jul 8, 2022, 3:30 PM IST

हरिद्वारःउत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को हरिद्वार दौरे पर रहे. हरिद्वार दौरे पर सबसे पहले वह रुड़की पहुंचकर होटल गार्डेनिया में ज्वालापुर के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की बेटी की शादी समारोह में शामिल हुए. इसके तुरंत बाद पुष्कर सिंह धामी भगवान भोलेनाथ की ससुराल कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर में कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रार्थना करने पहुंचे.

इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दक्षेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया. सीएम धामी ने साधु संतों से भी भेंट की और निर्मल अखाड़े की समस्याओं को भी सुना. उन्होंने संतों को समस्याओं को लेकर आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ेंः CM धामी के 'राइज इन उत्तराखंड' पर कांग्रेस का निशाना, कहा- जनता की आंखों में धूल झोंक रही सरकार

इस दौरान अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी ने बताया कि पूर्व में सीएम धामी ने कहा था अगर वह दूसरी बार मुख्यमंत्री बने तो दक्षेश्वर मंदिर पूजा अर्चना करने जरूर जाएंगे. इसी संकल्प के तहत आज सीएम धामी भगवान शिव की ससुराल दक्षेश्वर महादेव में पूजा अर्चना करने पहुंचे.

वहीं, ज्ञापन पर श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि हमारे द्वारा निर्मल अखाड़े में आ रही समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संज्ञान में लाया गया है. इसके लिए हमने ज्ञापन दिया है और मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि जो भी उचित कार्रवाई होगी उसे हमारे द्वारा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details