देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से नई दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान सीएम धामी ने ने केंद्रीय मंत्री से उत्तराखंड की गौला, शारदा, दाबका और कोसी नदी के लिए वन स्वीकृतियां इस सत्र (31 मई 2023) के अंत तक वन संरक्षण अधिनियम, 1980 के अंतर्गत शीघ्र विस्तार करने और आगामी 10 सालों तक नवीनीकृत करने के लिए संबंधित को निर्देशित करने का अनुरोध किया. वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने सीएम धामी शीघ्र उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा पर्वतीय नदियों में मानसून के दौरान जमा उपखनिज (आरबीएम) को बाढ़ नियंत्रण एवं नदी किनारों पर स्थित वन एवं कृषि भूमि की सुरक्षा करने, आपदा प्रबंधन के निवारणात्मक उद्देश्यों को पूरा करने, नदी तल के ऊपर उठने पर नियंत्रण पाने और आम जनता व विशेष रूप से किसानों के नदी तटीय अधिकारों के संरक्षण करने के लिए हटाया जाना अत्यंत आवश्यक है.
ये भी पढ़ें:CM Dhami Warning: फाइलों के चक्कर में अधर में लटकी भर्तियां तो खैर नहीं, CM धामी ने दिया अल्टीमेटम