हरिद्वारः आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार दौरे पर रहे. जहां उन्होंने कनखल स्थित शंकराचार्य आश्रम में जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से मुलाकात की. साथ ही उनका आशीर्वाद लिया. इस मौके पर उन्होंने देहरादून में बेरोजगार युवाओं के आंदोलन पर कहा कि छात्र किसी के बहकावे में न आएं. उनकी लगभग सभी मांगें मान ली गई है, लेकिन कुछ लोग परीक्षाओं को लेकर उलझाना चाहते हैं. ताकि अगले 5 सालों तक कोई परीक्षा आयोजित नहीं हो पाए.
CM Dhami in Haridwar: छात्रों से सीएम धामी की अपील- बहकावे में न आएं, अपने गुरु का लिया आशीर्वाद - कांवड़ मेले और विकास योजना
हरिद्वार के कनखल में सीएम धामी ने अपने गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया. वहीं, सीएम धामी ने युवाओं को किसी के बहकावे में न आने की अपील की. उन्होंने कहा कि जो लोग युवाओं को भड़का रहे हैं, उनके मंसूबों को नाकामयाब कर दिया जाएगा.
दरअसल, मंगलवार को पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार के कनखल पहुंचकर अपने गुरु जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम का आशीर्वाद लिया. इस दौरान ने बताया उन्होंने हरिद्वार के अधिकारियों के साथ कांवड़ मेले और विकास योजनाओं के संबंध में चर्चा भी की. साथ ही बेरोजगार युवाओं के आंदोलन के संबंध में उन्होंने कहा कि युवाओं की लगभग सभी मांगें मान ली जा चुकी है. इसके साथ ही नकल विरोधी कानून भी लागू हो गया है.
ये भी पढ़ेंःDehradun Stone Pelting: पत्थरबाजों की तस्वीरें पुलिस ने की सार्वजनिक, बॉबी पंवार की जमानत पर सुनवाई टली
सीएम धामी ने कहा कि जिस भी परीक्षा में नकल या पेपर लीक होने के मामले सामने आए थे, सभी परीक्षाएं रद्द हो गई हैं. अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से जारी कैलेंडर के मुताबिक आगे की सभी परीक्षाएं समय पर आयोजित होंगी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग ये चाहते हैं कि आने वाले 5 सालों तक कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा न हो. ऐसे लोगों के मंसूबों को सफल होने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि वो किसी के भी बहकावे न आएं और आने वाले परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारी करते रहें.
ये भी पढ़ेंःDehradun Lathi Charge: पुलिस प्रशासन से नाराज में आंदोलित युवा, दलों की राजनीति जारी