उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत विजय के बाद अपने गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वर से मिले CM धामी, लिया आशीर्वाद

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में अपने गुरु स्वामी जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वर से मुलाकात की. चंपावत उपचुनाव जीतने के बाद पहली बार सीएम ने अपने गुरु का आशीर्वाद लिया है. सीएम धामी ने गंगा दशहरा की बधाई भी दी.

CM PUSHKAR SINGH DHAMI
सीएम पुष्कर सिंह धामी

By

Published : Jun 9, 2022, 2:10 PM IST

Updated : Jun 9, 2022, 2:36 PM IST

हरिद्वारःचंपावत उपचुनाव जीतने के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM PUSHKAR SINGH DHAMI) ने हरिद्वार पहुंचकर अपने गुरु स्वामी जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वर (Guru Swami Jagadguru Shankaracharya Rajarajeshwar) से उनके आश्रम में मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान सीएम धामी ने गंगा दशहरा की बधाई देते हुए कहा कि आज मां गंगा का अवतरण दिवस है. आज के दिन ही मां गंगा अवतरित हुई थी.

उन्होंने कहा कि आज मैं खुद मां गंगा का आशीर्वाद लेने हरिद्वार पहुंचा हूं और मैं कामना करता हूं कि मां गंगा का आशीर्वाद सब पर बना रहे. हमारा प्रदेश दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करे और जिस संकल्प के साथ हम देश को चलाना चाह रहे हैं, वह संकल्प पूरा करने में मां गंगा हमें आशीर्वाद दें.

चंपावत विजय के बाद अपने गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वर से मिले CM धामी
ये भी पढ़ेंःबीच मैदान चॉपर लैंडिंग से उड़ा धूल का गुबार, मची अफरा तफरी तो CM बोले- कम से कम पानी तो डालो

वहीं, चारधाम यात्रा पर बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारा सिर्फ मुख्य उद्देश्य चारधाम यात्रा को सुचारू रूप से चलाना है और चारधाम यात्रा करने आ रहे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसका ध्यान रखना है. इसके लिए हमारे द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.

Last Updated : Jun 9, 2022, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details