हरिद्वार:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) आज हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय पहुंचे. उन्होंने यहां मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) से शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर सीएम धामी ने उत्तराखंड में भू-कानून को लेकर सरकार में चर्चा होने की बात कही.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज गुरुवार को हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने शांतिकुंज द्वारा संचालित देव संस्कृति विश्वविद्यालय में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं. जिनसे उनको लगातार मार्गदर्शन मिलता रहा है. आज भी उनसे शिष्टाचार के तौर पर मुलाकात करने हरिद्वार पहुंचे थे.