उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में मिले CM धामी और शिवराज सिंह चौहान, भू-कानून जनता के सुझाव के अनुसार - हरिद्वार में मिले CM धामी और शिवराज सिंह चौहान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) आज हरिद्वार दौरे पर हैं. उन्होंने यहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) से मुलाकात कर देव संस्कृति विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया. सीएम धामी ने कहा कि भू-कानून पर जनता से सुझाव मांगे जा रहे हैं. उसी अनुरूप भू-कानून बनेगा.

CM Dhami meet mp cm Shivraj Singh Chouhan
CM Dhami meet mp cm Shivraj Singh Chouhan

By

Published : Dec 2, 2021, 11:47 AM IST

Updated : Dec 2, 2021, 12:29 PM IST

हरिद्वार:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) आज हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय पहुंचे. उन्होंने यहां मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) से शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर सीएम धामी ने उत्तराखंड में भू-कानून को लेकर सरकार में चर्चा होने की बात कही.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज गुरुवार को हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने शांतिकुंज द्वारा संचालित देव संस्कृति विश्वविद्यालय में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं. जिनसे उनको लगातार मार्गदर्शन मिलता रहा है. आज भी उनसे शिष्टाचार के तौर पर मुलाकात करने हरिद्वार पहुंचे थे.

हरिद्वार में मिले CM धामी और शिवराज सिंह चौहान

पढ़ें:जनेऊ बना राजनीतिक बहस का मुद्दा, सीएम धामी और हरीश रावत आमने-सामने

इस अवसर पर सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को जनता के सुझावों और उनकी अपील पर भंग किया गया है. वहीं भू-कानून पर उन्होंने कहा कि जनता से इस विषय में सुझाव मांगे जा रहे हैं और जो भी विचार आएंगे उसी के आधार पर भू-कानून को लेकर फैसला लिया जाएगा.

Last Updated : Dec 2, 2021, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details