उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से वर्चुअली किया संवाद, आजीविका से जुड़ी ली जानकारी - CM Pushkar Singh Dhami interacted virtually

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को प्रदेशभर भर की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से वर्चुअली संवाद किया. इस दौरान महिलाओं ने उनके द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी और अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया.

haridwar
हरिद्वार

By

Published : Aug 18, 2021, 10:03 PM IST

हरिद्वारःसीएम पुष्कर सिंह धामी और ग्राम विकास स्वामी यतीश्वरानंद ने वर्चुअली माध्यम से उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में कार्यरत महिला स्वयं सहायता समूह की प्रतिनिधि महिलाओं के साथ सीधा संवाद किया. हरिद्वार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े 10 महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने संवाद कार्यक्रम में उनके द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी और अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया.

हरिद्वार के रोशनाबाद मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हरिद्वार डीएम विनय शंकर पांडे और सीडीओ सौरभ गहरवार समेत कई स्वयं सहायता समूहों से जुडी महिलाएं शामिल हुईं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी महिलाओं की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया. इस दौरान मुख्यमंत्री से बात करके महिलाएं भी उत्साही नजर आईं.

हरिद्वार से सार्थक स्वयं सहायता समूह की पूनम शर्मा ने मुख्यमंत्री को बताया कि हमारा समूह कई तरह के प्रसाद बनाता है. मां मनसा देवी के लिए अलग तरह का, मां चंडीदेवी के लिए अलग तरह का तथा मां गंगा-हरकी पैड़ी के लिए हरिद्वार नाम से प्रसाद आकर्षक पैकेटों में उपलब्ध कराया जाता है. उन्होंने बताया कि हमारे समूह में 6 ग्राम संगठनों की 60 महिलाएं जुड़ी हैं. इलाइची दाना, बिंदी आदि बनाने के लिए मशीनें लगी हुई हैं, जिससे अब प्रसाद बनाने में काफी सुविधा हो रही है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में लग चुके हैं 74 लाख टीके, बागेश्वर में 18+ का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन

संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने पूनम से पूछा कि अपने समूह को और बढ़ाने में आपकी क्या योजना है. इस पर पूनम शर्मा ने मुख्यमंत्री को बताया कि काफी सारी महिलाएं हमारे समूह से जुड़ना चाहती हैं, जिन्हें हम शीघ्र ही अपने समूह में शामिल करके विकास की राह दिखाएंगे.

बेरीनाग की जय मां भगवती समूह से संवादःपिथौरागढ़ के बेरीनाग में आत्मनिर्भर नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम के तहत बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ग्रामीण स्वयं सहायता समूह की सशक्त महिलाओं के साथ वर्चुअल संवाद किया.

सीएम धामी ने बेरीनाग की 'जय मां भगवती' महिला समूह से सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल संवाद किया. समूह की अध्यक्ष राखी बजुवाल ने मंडुवा बिस्किट बेकरी यूनिट के बारे में सीएम को अवगत कराया. इसके अलावा राखी ने समूह के द्वारा वार्षिक लाभ और महिलाओं को हो रहे लाभ की भी जानकारी दी. इस मौके पर सीएम ने महिला समूह द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और सरकार द्वारा समूह को मदद देने का भरोसा दिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details