हरिद्वारः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर हरकी पैड़ी में गंगा आरती में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने गंगा सभा और आर्ट ऑफ लिविंग इंडिया की ओर से हरकी पैड़ी में किए गए सौंदर्यीकरण एवं निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सोनी इंडिया ने गंगा सभा और आर्ट ऑफ लिविंग के साथ मिलकर कोरोनाकाल में कई प्रतिबंधों के बावजूद एक सफल परियोजना को पूरा किया है. उन्होंने तीर्थ यात्रियों और भक्तों के लिए सर्वोत्तम वातावरण प्रदान करने का काम किया है. साथ ही हरकी पैड़ी को बेहद सुंदर तरीके से संवारा है.
सीएम धामी ने कहा कि उन्होंने श्री श्री रविशंकर ने एक प्रेरणा भी दिखाई. उनके प्रयासों और जागरण से इस तरह का कार्य हुआ है, जो आगे भी चलेगा. हमारा प्रयास है कि इकोलॉजी और इकोनॉमी दोनों साथ साथ चलती रहे.