उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगा आरती में शामिल हुए CM धामी, हरकी पैड़ी विकास परियोजना का किया शुभारंभ - सीएम धामी गंगा आरती

हरिद्वार में हरकी पौड़ी विकास परियोजना का कार्य पूरा हो गया है. इसके तहत कई कार्य किए गए हैं. जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया. वहीं, सीएम धामी और श्री श्री रविशंकर मां गंगा की आरती में भी शामिल हुए.

CM Pushkar Singh Dhami attends Ganga Aarti
गंगा आरती में शामिल हुए CM धामी

By

Published : Apr 7, 2022, 9:47 PM IST

Updated : Apr 7, 2022, 10:30 PM IST

हरिद्वारः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर हरकी पैड़ी में गंगा आरती में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने गंगा सभा और आर्ट ऑफ लिविंग इंडिया की ओर से हरकी पैड़ी में किए गए सौंदर्यीकरण एवं निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सोनी इंडिया ने गंगा सभा और आर्ट ऑफ लिविंग के साथ मिलकर कोरोनाकाल में कई प्रतिबंधों के बावजूद एक सफल परियोजना को पूरा किया है. उन्होंने तीर्थ यात्रियों और भक्तों के लिए सर्वोत्तम वातावरण प्रदान करने का काम किया है. साथ ही हरकी पैड़ी को बेहद सुंदर तरीके से संवारा है.

गंगा आरती में शामिल हुए CM धामी.

सीएम धामी ने कहा कि उन्होंने श्री श्री रविशंकर ने एक प्रेरणा भी दिखाई. उनके प्रयासों और जागरण से इस तरह का कार्य हुआ है, जो आगे भी चलेगा. हमारा प्रयास है कि इकोलॉजी और इकोनॉमी दोनों साथ साथ चलती रहे.

ये भी पढ़ेंःमोरारी बापू की कथा में शामिल हुए CM धामी, डायलिसिस सेंटर का किया लोकार्पण

वहीं, श्री श्री रविशंकर का कहना है कि जो सौंदर्यीकरण का कार्य हुआ है, वो काफी बेहतरीन हुआ है. आगे भी ऐसे कार्य होते रहेंगे. उन्होंने कहा कि जो एलईडी यहां पर लगी है, उसका फायदा श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को पहुंच रहा है.

बता दें कि हरकी पौड़ी विकास परियोजना, आर्ट ऑफ लिविंग और श्री गंगा सभा हरिद्वार के सहयोग से सोनी इंडिया की कंपनी ने हरिद्वार में दो स्वागत द्वार, गंगा में मूल भक्ति चित्र डिजाइन, तीर्थयात्रियों के लिए जूता स्टैंड की व्यवस्था, गंगा सभा कक्ष का नवीनीकरण, एलईडी टेलीविजन और होम थिएटर सिस्टम की स्थापना की है.

Last Updated : Apr 7, 2022, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details