उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धामी को संतों से मिला दोबारा मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद, वैष्णो देवी घटना पर CM ने जताया दुख - उत्तराखंड में वैष्णो देवी जैसी घटना

हरिद्वार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी के प्रथम संन्यास दीक्षा समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में वैष्णो देवी जैसी घटना न हो इसके लिए सरकार सजग है.

CM Dhami reached Haridwar
हरिद्वार पहुंचे सीएम धामी

By

Published : Jan 1, 2022, 1:55 PM IST

Updated : Jan 1, 2022, 5:48 PM IST

हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहे. जहां सीएम धामी ने कनखल स्थित जगतगुरु आश्रम पहुंचकर निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के प्रथम संन्यास दीक्षा समारोह में शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने साधु संतों का आशीर्वाद भी लिया. मुख्यमंत्री धामी ने वैष्णो देवी में हुई घटना पर दुख जताया. इसके अलावा मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में कांग्रेसी नेताओं के मौन व्रत पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

दरअसल, सीएम पुष्कर धामी आज निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के प्रथम संन्यास दीक्षा समारोह में शिरकत करने हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की मौत पर दुःख जताया.

सीएम पुष्कर सिंह धामी का हरिद्वार दौरा.

ये भी पढ़ेंःवैष्णो देवी मंदिर परिसर में भगदड़ से 12 की मौत, PM ने जताया दुख, जांच के दिए आदेश

उत्तराखंड में वैष्णो देवी जैसी घटना न हो, सरकार सजगःउन्होंने कहा कि जिन श्रद्धालुओं की भगदड़ में मौत हुई है, उन्हें भगवान अपने श्री चरणों में स्थान दे. साथ ही कहा कि उत्तराखंड में इस तरह की घटनाओं और कोरोना वायरस को लेकर सरकार सजग है. इसके लिए प्रशासन को भी अलर्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःCM धामी ने की नि:शुल्क टेबलेट वितरण योजना की शुरुआत, 2.65 लाख बच्चों को मिलेगा लाभ

कांग्रेस के मौन उपवास पर प्रतिक्रियाःवहीं, देहरादून में पूर्व सीएम हरीश रावत के मौन उपवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है. कोई भी कार्य रूका नहीं है. कोरोनाकाल में संसाधनों के अभाव के बावजूद भी सरकार ने सभी संसाधन जुटाए. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है, इसलिए विपक्ष इस तरह की राजनीति कर रही है.

Last Updated : Jan 1, 2022, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details