उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कौशिक-यतीश्वरानंद ने भरा पर्चा, साथ देने हरिद्वार पहुंचे धामी, हरकी पैड़ी पर किया गंगा पूजन - Nomination of Swami Yatiswarananda from haridwar rural

उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और विधायक सुरेश राठौड़ ने नामांकन दाखिल किया. इससे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन किया.

har ki pauri
हर की पैड़ी

By

Published : Jan 25, 2022, 12:37 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 3:44 PM IST

हरिद्वारः उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, स्वामी यतीश्वरानंद और सुरेश राठौड़ ने नामांकन दाखिला किया. इससे पहले मदन कौशिक ने गंगा पूजन किया. इस दौरान उनके समर्थन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे. नामांकन करने जाने से पहले मदन कौशिक ने कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया. इसके बाद कौशिक और मुख्यमंत्री ने हरकी पैड़ी पहुंचकर मां गंगा की पूजा अर्चना की. दूसरी और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने वेद मंदिर में आर्य समाज पद्धति से हवन यज्ञ कर सफलता प्रदान करने की कामना की.

गौर हो कि आज हरिद्वार कलेक्ट्रेट भवन में मदन कौशिक ने हरिद्वार विधानसभा सीट के लिए नामांकन किया. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद हरिद्वार ग्रामीण, रानीपुर सीट से विधायक आदेश चौहान और ज्वालापुर सीट से विधायक सुरेश राठौर भी अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पिछले चार बार से हरिद्वार सीट पर विधायक हैं.

सीएम पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हर की पैड़ी पर गंगा पूजन किया.

मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी इस दौरान चुनाव में भाजपा की जीत पर आश्वस्त नजर आए. उन्होंने बोला कि इस बार उत्तराखंड में दोबारा भाजपा की ही सरकार आएगी. सीएम ने कहा कि इस बार 60 पार का संकल्प लेकर भाजपा उत्तराखंड की जनता के बीच में आई है. निश्चित तौर पर उत्तराखंड की जनता ऐसी सरकार बनाएगी जो केंद्र की मोदी सरकार के साथ मिलकर उत्तराखंड को विकास पथ पर अग्रसर करेगी.

पढ़ें-हरीश रावत को रामनगर से टिकट मिलने पर रणजीत रावत नाराज, आज लेंगे बड़ा फैसला

वहीं, हरीश रावत पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मजाकिया लहजे में कहा कि, पहले वो हरिद्वार ग्रामीण सीट से चुनाव लड़े थे और इस बार रामनगर चुनाव लड़ने गए हैं. आगे कहीं और चेल जाएंगे. जहां तक तीन तिगड़ा काम बिगड़ा की बात है तो वह कांग्रेस पर लागू होता है, हमारे यहां ऐसा कुछ नहीं है. कांग्रेस में कहीं सोनिया गांधी है, कहीं प्रियंका गांधी है, तो कहीं राहुल गांधी है. ऐसे ही उत्तराखंड में कहीं गणेश गोदियाल है, कहीं प्रीतम सिंह है और कहीं हरीश रावत हैं. तीन तिगड़ा काम बिगड़ा कांग्रेस पर लागू होता है. चुनावी सर्वे भी पहले भाजपा की सीटें कम बता रहा था. अब सर्वे में भी सुधार आया है.

Last Updated : Jan 25, 2022, 3:44 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details