हरिद्वारः बीजेपी प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से 20 हजार से ज्यादा वोटों से जीतकर इतिहास रचेंगे. यह दावा धनपुरा में चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया. साथ ही उनके कामों को भी गिनाया.
दरअसल, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में नामांकन पत्र जमा किया. इससे पहले सीएम धामी के साथ हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन और दुग्धाभिषेक करते हुए प्रदेश की समृद्धि के लिए प्रार्थना की.
पुष्कर सिंह धामी ने किया स्वामी यतीश्वरानंद की जीत का दावा. ये भी पढ़ेंःकौशिक-यतीश्वरानंद ने भरा पर्चा, साथ देने हरिद्वार पहुंचे धामी, हरकी पैड़ी पर किया गंगा पूजन
नामांकन पत्र जमा करने के बाद मुख्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के चुनावी कार्यालय धनपुरा पहुंचे. जहां भारी संख्या में उमड़े जनसैलाब ने फूल बरसाकर उनका भव्य स्वागत किया. जहां मुख्यमंत्री और स्वामी यतीश्वरानंद ने हवन कर कार्यालय का उद्घाटन किया और प्रदेश में 60 प्लस सीटें जीतने का कामना की.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए चिंतित रहे. प्रदेश के किसानों का हित हो, इसके लिए पहले तो बकाया भुगतान कराया और फिर 30 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि कराकर नया मूल्य घोषित कराया. अब नए सत्र का भुगतान भी जल्द कराया.
ये भी पढ़ेंःधनौल्टी सीट पर त्रिकोणीय होगा मुकाबला, BJP से प्रीतम पंवार तो AAP से अमेंद्र ने कराया नामांकन
इसी के साथ पेयजल की योजना 100 करोड़ की तैयार कराकर धरातल पर उतारने का काम किया. हरिद्वार रोड के साथ सैकड़ों सड़कें बनवाकर कई गांवों को जोड़कर आवागमन सुगम कराया. उन्होंने कहा कि लालढांग में मॉडल कॉलेज, बहादरपुर जटट में डिग्री कॉलेज, दो पीएचसी, दो एंबुलेंस के साथ शिक्षा और चिकित्सा के लिए अनेक काम कराए.