हरिद्वार:श्री जयराम आश्रम (Shri Jairam Ashram) के संस्थापक देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी की अष्टादश पुण्यतिथि (Devendra Swaroop Brahmachari death anniversary) पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने दिवंगत संत को पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक भी नजर आए. इस कार्यक्रम के बाद सीएम ज्वालापुर के पांडेवाला में पंचायती धड़ा फिरहेडियान द्वारा आयोजित प्रसिद्ध गुघाल मेले (famous gughal fair) में शामिल हुए.
श्री जयराम आश्रम भीमगोडा में ब्रह्मलीन संत देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज की पुण्यतिथि आयोजित की गई. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ब्रह्मलीन संत देवेंद्र स्वरूप को श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव भी संतों की कतार में बैठे नजर आए. हर साल श्री जयराम आश्रम अपने संत की पुण्यतिथि पर इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित करता आया है.
काफी दिनों बाद दिखे मदन कौशिक: चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कई बार हरिद्वार में अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे, लेकिन लगभग सभी कार्यक्रमों में हरिद्वार विधायक मदन कौशिक गायब नजर आए. जिसको लेकर मुख्यमंत्री भी कहीं ना कहीं मदन कौशिक से नाराज चल रहे थे, लेकिन आज जयराम आश्रम में हुई श्रद्धांजलि सभा में मदन कौशिक धामी के साथ कैमरे में कैद हुए. हालांकि, इस दौरान मुख्यमंत्री और विधायक के बीच किसी तरह की कोई बातचीत होती नजर नहीं आई.
ये भी पढ़ें:उत्तरकाशी: 6 करोड़ की लागत से बनने वाले पार्किंग का भूमि पूजन