लक्सर: सीएम पुष्कर सिंह धामी खानपुर के दल्लावाला गांव में राजकीय कन्या महाविद्यालय का शिलान्यास करने पहुंचे. इस कार्यक्रम में सीएम ने कई अन्य विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.
खानपुर विधानसभा क्षेत्र के दल्लावाला गांव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 3 करोड़ 50 लाख की लागत से बनने वाले राजकीय कन्या महाविद्यालय का शिलान्यास किया. इस दौरान क्रार्यक्रम में बीजेपी के कई शीर्ष नेता भी मौजूद रहें.
इसके अलावा 2 करोड़ 54 लाख की लागत से बनने वाले 4 नलकूप का भी शिलान्यास किया. सीएम ने कहा कि कोरोना काल में सरकार को रेवेन्यू की प्राप्ति नहीं हुई. सरकार के पास सीमित संसाधन है, हम चाहते है कि उत्तराखंड का नाम भारत के चित्र में सबसे पहले हो. उत्तराखंड मोदी सरकार के एजेंडे में पहले नंबर पर है.