रुद्रपुर/हरिद्वार/लक्सरःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अन्नोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने सबको भोजन सबको पोषण के तहत प्रदेश भर के लाभार्थियों से वर्चुअली संवाद किया. वहीं, प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लाभार्थियों को निःशुल्क खाद्यान्न भी वितरित किया गया. उधर, रुद्रप्रयाग में अन्नोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे विधायक चौधरी को राशन डीलरों के विरोध के बाद कार्यक्रम स्थल छोड़कर जाना पड़ा.
CM धामी ने किया यूएस नगर के 2 बीपीएल धारकों से संवादःमुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उधम सिंह नगर जिले के दो बीपीएल धारक सोनिया और रमेश थापा से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने योजना के तहत खाद्य सामग्री मिलने और परिवार के बारे में जानकारी ली. वहीं, अन्नोत्सव योजना का शुभारंभ करते हुए डीएम रंजना ने बताया कि इस योजना के तहत जिले में पहले चरण में 24 दुकानों से राशन का वितरण बैग में किया जाएगा. जबकि, दूसरे चरण में अन्य राशन की दुकानों से इस योजना के तहत बैग में पैकिंग कर राशन वितरण किया जाएगा.
अन्नोत्सव कार्यक्रम का राशन डीलरों ने किया जमकर विरोध. ये भी पढ़ेंःCM धामी ने किया 'सबको भोजन पर्याप्त पोषण' योजना का शुभारंभ
हरिद्वार की महिला ने सुनाया दुखड़ाःहरिद्वार के रोशनाबाद कलेक्ट्रेट में वर्चुअल मीट के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जिलाधिकारी समेत स्थानीय नागरिकों से भी वार्ता की. इस दौरान एक महिला ने मुख्यमंत्री धामी को अपनी परेशानियों से अवगत कराया. महिला ने बताया कि उसका बेटा काफी समय से बेरोजगार है. जिस पर सीएम धामी ने जिलाधिकारी हरिद्वार को निर्देशित किया कि महिला की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाए.
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि कोरोनाकाल में गरीब कल्याण योजना सरकार की ओर चलाई गई थी. जिसका मकसद था कि कोई भूखे पेट ना सोए. योजना के तहत सभी को मुफ्त राशन अप्रैल से नवंबर महीने तक वितरित किया गया था. यह सिलसिला कोरोना की सेकेंड वेब में भी चालू रहा है. अभी भी पात्र व्यक्तियों को मुफ्त राशन वितरित किया जा रहा है. वहीं, महिला की शिकायत पर डीएम ने कहा कि जल्द ही उनकी समस्या का निदान कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः'टेक होम राशन' के लिए विज्ञप्ति जारी करने पर विवाद, पूर्व की तरह व्यवस्था रखने की मांग
खानपुर में विधायक चैंपियन ने बांटा राशनः प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत खानपुर और लक्सर ब्लॉक में भी अन्नोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस दौरान प्रत्येक उचित दर की दुकान में औसतन 10-20 पात्र उपभोक्ताओं को निशुल्क खाद्यान्न वितरित किया गया. खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राशन बांटा. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ भी की.
विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं, तब से देश का गौरव विश्व में बढ़ा है. किसान मेहनत कर अन्न उगाता है, इसलिए उन्हें अन्नदाता कहा जाता है. पीएम मोदी चाहते हैं कि अन्नदाता की मेहनत से उगाया अन्न गरीबों को भी मिले. वहीं, कृषि बिल पर किसानों के विरोध पर कहा कि जो किसान भाई दूसरे के हाथों की कठपुतलियां बनकर धरने पर बैठे हैं, वो दूसरों के इशारे पर ना चलकर अपने घर वापस हो जाएं और आंदोलन को समाप्त कर दें.
ये भी पढ़ेंःमनरेगा सोशल ऑडिट टीम के खिलाफ प्रधानों ने खोला मोर्चा, किया प्रदर्शन
सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने किया अन्नोत्सव का बहिष्कारःबागेश्वर जिले में सभी 434 सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कोरोना काल से बांटे जा रहे राशन का लाभांश भुगतान करने, लंबित ढुलान भाड़ा देने और विक्रेताओं को निश्चित मानदेय देने की मांग को लेकर आंदोलन पर हैं. गल्ला विक्रेताओं ने इससे पहले विभिन्न तहसीलों में धरना देने के अलावा देहरादून जाकर सीएम को ज्ञापन भी दिया था. इसके बावजूद उनकी मांगें पूरी नहीं हुई. अब उन्होंने अन्नोत्सव का बहिष्कार किया है. वहीं, विक्रेताओं ने मांगें पूरी होने के बाद ही गोदाम से राशन उठाने की चेतावनी दी.
डीलरों के विरोध के बाद विधायक चौधरी ने छोड़ा कार्यक्रम स्थलःरुद्रप्रयाग में मानदेय समेत विभिन्न मांगों को लेकर पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति ने अन्नोत्सव कार्यक्रम का बहिष्कार किया और डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस मौके पर रुद्रप्रयाग गोदाम में आयोजित अन्नोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी को भी गल्ला विक्रेताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. उन्होंने मौके की नजाकत को देखते हुए कार्यक्रम के बीच में ही उठकर चल दिए. वहीं, उत्तराखंड क्रांति दल ने राशन डीलरों की मांगों को जायज ठहराते हुए अपना समर्थन दिया.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ में बेहोश हो गई थी छत्तीसगढ़ की वृद्धा, साथी मृत समझ छोड़ गए, पुलिस बनी देवदूत
रुद्रप्रयाग में विधायक ने बांटे खाद्य किटः प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अन्नोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक भरत सिंह चौधरी ने किया. जगतोली स्थित पूर्ति विभाग के राजकीय खाद्यान्न भंडारण में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए विधायक ने योजना के अंतर्गत कुल 44 पात्र लोगों को निःशुल्क खाद्य किट का वितरण किया. विधायक चौधरी ने कहा कि जिले की विभिन्न उचित दर की दुकानों में 185 लोगों को योजना के शुभारंभ मौके पर जन प्रतिनिधियिों ने निःशुल्क किट का वितरण किया है. इस योजना के तहत जिले के 33,259 पीएचएच और 4105 अंत्योदय कार्ड धारक लाभांवित होंगे. जिले में छह राजकीय अन्न भंडारों में एक साथ यह कार्यक्रम मनाया गया है. इनमें अन्य पांच राजकीय अन्न भंडारों में ऊखीमठ, चोपता, मयाली, बसुकेदार व तिलवाड़ा शामिल हैं.
अन्नोत्सव को काला दिवस के रूप में मनायाःथराली में अपनी मांगों को लेकर पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला संघ के बैनर तले सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने अन्नोत्सव को काला दिवस के रूप में मनाया. साथ ही अपने हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. गल्ला विक्रेताओं ने देवाल तिराहे से उपजिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकालते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. दरअसल, लंबे समय से गल्ला विक्रेता मानदेय और किराए भाड़े को लेकर हड़ताल पर हैं, लेकिन सरकारअभी तक भी मानदेय को लेकर किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंची है, जिसके चलते गल्ला विक्रेताओं ने बहिष्कार जारी रखने का ऐलान किया है. साथ ही सामूहिक इस्तीफे की भी चेतावनी दी है.