देहरादूनःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में आईटीडीए और उद्योग विभाग की समीक्षा की. इस समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को तमाम दिशा निर्देश दिए. वहीं, बैठक के दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन सेवाओं से जुड़े मामला की ऑनलाइन प्रक्रिया को और ज्यादा आसान बनाए जाने पर ध्यान दिया जाए. साथ ही आम जनता को एक प्लेटफार्म पर ही सारी सुविधाएं उपलब्ध हो सके, इसके लिए जन सुविधा से जुड़े सभी विभागों को एक अंब्रेला में लाया जाना चाहिए.
सीएम पुष्कर धामी ने सेवा के अधिकार में ज्यादा से ज्यादा सेवाओं को जोड़े जाने की आवश्यकता बताई. सीएम धामी ने कहा कि तकनीकी का विकास जिस तेजी से हो रहा है, उसी अनुरूप सेवाओं का लाभ आम जनता भी तेजी से उठा सके, इसके लिए भी जनता को जागरूक किया जाए. साथ ही ऑनलाइन प्रक्रियाओं के तहत जो सेवाएं दी जा रही हैं, इन सेवाओं का व्यापक प्रचार प्रसार भी आम जनता के बीच किया जाना चाहिए.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के जिन क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी की समस्या है, उसको जल्द दूर किया जाए और इस दिशा में तेज गति से कार्य किए जाएं. साथ ही विभाग भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए दीर्घकालिक योजना को बनाने पर जोर दें. इसके अलावा प्रदेश के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हो, साथ ही रोजगार को बढ़ावा मिले. इस दिशा में सभी विभागों को तेजी से कार्य करने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ेंःअंकिता भंडारी हत्याकांड का मुख्य गवाह कोर्ट में पेश, उगले कई अहम राज!