रुड़की: शहर के विकास की घोषणा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कर दी है, जिसके बाद इस शहर को संवारने की कवायद तेज कर दी गई है. इन विकास कार्यों के लिए लगभग आठ करोड़ रुपए का बजट मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तावित है, जिससे जल्द ही विकास कार्यों को अमली जामा पहनाया जाएगा. इसी कड़ी में एचआरडीए के अधिकारियों और नगर निगम के अधिकारियों की संयुक्त बैठक की गई, जिसमें विकास के कई मुद्दों को लेकर आत्ममंथन किया गया.
एचआरडीए के अधिकारियों ने बताया कि नहर और उसके आसपास सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा. सोलानी पार्क में पार्किंग व्यवस्था को डबल स्टोरी में बदलने पर काम किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि इन विकास कार्यों के लिए लगभग आठ करोड़ रुपए का बजट मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से स्वीकृत हुआ है, जिसके पास होते ही सभी विकास कार्यों को शुरू करा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश एम्स के निदेशक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बताया बेबुनियाद