हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के मातृ सदन आश्रम में पिछले 40 दिनों से गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए अनशन कर रही साध्वी पद्मावती के अनशन को बिहार सरकार का समर्थन मिला है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा गया है. उस पत्र को लेकर बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा और नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार हरिद्वार पहुंचे और साध्वी पद्मावती से मुलाकात की और उनसे अनशन त्यागने की अपील की, लेकिन मांगे पूरीं होने तक साध्वी पद्मावती ने अनशन तोड़ने से इनकार कर दिया.
बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा का कहना है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साध्वी पद्मावती की मांगों को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उसमें लिखा है कि 40 दिन से गंगा की निर्मलता के लिए अनशन पर बैठी पद्मावती के अनशन को समाप्त कराया जाए. उन्होंने कहा कि पद्मावती गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए बिल्कुल सही विषय उठा रही हैं, इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश ने उनको यहां यहां भेजा है.