उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: कोरोना को लेकर CM ने अधिकारियों के साथ की बैठक

हरिद्वार पहुंचे सीएम तीरथ सिंह रावत ने कोरोना को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए.

CM held a meeting with officials
CM held a meeting with officials

By

Published : Jun 4, 2021, 10:19 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 4:58 PM IST

हरिद्वार:सीएम तीरथ सिंह रावत शुक्रवार को हरिद्वार दौरे पर रहे. इस दौरान सीएम तीरथ ने हरिद्वार के मेला अस्पताल और बाबा बर्फानी अस्पताल में बने दोनो सरकारी कोविड अस्पतालों का स्थलीय निरीक्षण किया. इसके बाद सीएम में जिले की कई योजनाओं का शिलान्यास किया और आने वाली कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

इस मौके पर सीएम तीरथ सिंह रावत का कहना है की कोरोना की तीसरी लहर के साथ ही ब्लैक फंगस को लेकर उनकी सरकार की पूरी तैयारी है. हमारे पास दवाइयां भी मौजूद है. वैक्सीनेशन के मामले में दूसरे प्रदेश से काफी आगे है. सीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइज की व्यवस्था सही तरीके से करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है.

सीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक दिए दिशा निर्देश.

सीएम ने कहा कि कोरोना काल में खाद्यान्न भी गरीबों को पर्याप्त मात्रा में दिया जा रहा है. चीनी कभी नहीं मिलती थी, मगर हम उसको भी देने जा रहे हैं. बीमार लोगों को दवाइयां पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इसके साथ ही अधिकारियों को सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- एक कप चाय में संपन्न हुआ शुभ विवाह, हरिद्वार से अमेरिका में हुआ कन्यादान

कोरोना से निपटने के लिए यूनानी विभाग तैयार

रुद्रप्रयाग जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर अपनी तैयारियां तेज कर ली हैं. इससे बचाव एवं प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा पूरे जिले में निःशुल्क आयुष रक्षा किट का वितरण किया जा रहा है. इस क्रम में विभाग द्वारा जनपद के तीनों ब्लाकों में आयुष रथ के माध्यम से आयुष रक्षा किट का वितरण किया जा रहा है.

कोरोना किट का वितरण.

जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. स्वदेश रावत ने बताया कि जिले में प्रत्येक ब्लॉक के कोरोना रोगियों, फ्रंट लाइन वर्कर्स एवं कोविड हाई रिस्क जोन में रह रहे सभी लोगों को आयुष रक्षा निःशुल्क वितरित की जा रही है. किट के वितरण के लिए अगस्तमुनि ब्लॉक में डॉ. वीरेन्द्र पुरोहित ऊखीमठ, ब्लॉक में डॉ शिव शांतेश एवं जखोली ब्लॉक में डॉ. नीमा जगवाण को टीम प्रभारी नियुक्त किया गया है.

इसी क्रम में जखोली ब्लॉक के फ्रंट लाइन वर्कर्स को आयुष रक्षा किट का वितरण किया गया. यह वितरण जखोली के ब्लॉक कार्यालय, तहसील कार्यालय, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग, वन विभाग आदि के कार्यालयों में किया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली आयुष विंग के प्रभारी फार्मासिस्ट गणेश कोठियाल ने बताया कि जखोली ब्लॉक में विभिन्न विभागों में कार्य कर रहे फ्रंट लाइन वर्कर्स को 440 आयुष रक्षा किट का वितरण किया गया है. चीफ फार्मासिस्ट विश्वनाथ शुक्ला ने बताया कि अब तक पूरे जनपद में 3000 से अधिक किट वितरित की जा चुकी है.

Last Updated : Jun 16, 2021, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details