उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार पहुंचे CM धामी ने कांवड़ियों के चरण धोकर किया स्वागत, भाव-विभोर हुए शिवभक्त - CM Dhami washed the feet of Kanwariyas

सीएम धामी ने हरिद्वार में कांवड़ियों के पैर धोये. इसके बाद सीएम धामी ने कांवड़ियों को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. हरिद्वार में डाम कोठी में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने कांवड़ियों का स्वागत किया.

Kanwar Yatra
हरिद्वार में सीएम धामी ने किया शिवभक्तों का सम्मान

By

Published : Jul 8, 2023, 3:17 PM IST

Updated : Jul 8, 2023, 6:17 PM IST

हरिद्वार में सीएम धामी ने किया शिवभक्तों का सम्मान

हरिद्वार: उत्तराखंड में इन दिनों कांवड़ यात्रा की धूम है. बम बोल के जयकारों से देवभूमि गूंज रही है. बड़ी संख्या में कांवड़िये गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं. सरकार और शासन भी कांवड़ यात्रा को गंभीरता से संचालित करने की हर संभव कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में आज सीएम धामी हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने कावंड़ियों के चरण धोकर उनका स्वागत किया.

शिवभक्तों का सीएम धामी ने किया स्वागत.
कांवड़ियों से आशीर्वाद लेते सीएम धामी.

बता दें कांवड़ यात्रा पर खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बराबर नजर बनाए हुए है. पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आधार आदेश पर जिला प्रशासन ने हरिद्वार आए हुए कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की. हेलिकॉप्टर की गई पुष्प वर्षा के बाद कांवड़िये काफी उत्साहित दिखे. जिसके बाद आज खुद सीएम धामी हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने कांवड़ियों के पैर धोकर उनका स्वागत किया.
पढ़ें-कांवड़ मेले में डीजे बने आकर्षण का केंद्र, जमकर थिरक रहे कांवड़ियां

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार के पास स्थित डाम कोठी में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने हरिद्वार कांवड़ लेने पहुंचे कांवड़ियों के चरण धोकर उनका आशीर्वाद लिया. साथ ही सीएम धामी ने फूलों की माला पहनाकर कांवड़ियों का स्वागत सम्मान भी किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कांवड़िये शिव का स्वरूप होते हैं. उनमें हम भगवान शिव को देखते हैं.

सीएम धामी ने कहा कांवड़ मेले में भी इस रिकॉर्ड तोड़ कांवड़ियों के आने की संभावना है. वहीं, मुख्यमंत्री के स्वागत से कांवड़िये भी उत्साहित दिखे. कांवड़ियों ने कहा आज से पहले उनका ऐसा सम्मान कभी नहीं हुआ. उन्होंने कांवड़ मेले में सरकार की ओर से की गई व्यवस्थाओं की भी जमकर तारीफ की.

Last Updated : Jul 8, 2023, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details