हरिद्वार:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने जा रहे पुष्कर सिंह धामी आज शपथ ग्रहण समारोह के बाद हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा आरती में शिरकत की और मां गंगा का आशीर्वाद लिया. साथ ही इस मौके पर सीएम धामी ने साधु-संतों से मुलाकात भी की.
बता दें कि प्रदेश की 12वें मुख्यमंत्री के रूप में आज पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित एक भव्य समारोह में शपथ ग्रहण की. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहे. वहीं, इस समारोह के बाद सीएम धामी ने हरिद्वार पहुंचकर गंगा आरती में शिरकत की. हालांकि, इस दौरान मदन कौशिक और उनके सर्मथक नदारद दिखे.
सीएम पुष्कर सिंह धामी गंगा आरती में हुए शामिल. पढ़ें-उत्तराखंड में फिर 'पुष्कर राज', योगी-शिवराज बोले- राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे धामी
मदन कौशिक को कैबिनेट में जगह न मिलने पर समर्थकों में नाराजगी:मदन कौशिक को इस बार धामी कैबिनेट में जगह नहीं मिली है. ऐसे में मदन कौशिक के समर्थक लगातार सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. वहीं, शपथ ग्रहण समारोह के बाद हरिद्वार गंगा आरती करने पहुंचे सीएम धामी के साथ मदन कौशिक का न दिखाई देना भी उनकी नाराजगी के तौर पर देखा जा रहा है.
वहीं, हरकी पैड़ी पर पूजन व आरती के बाद सीएम धामी जगतगुरु शंकराचार्य रावाजर के आश्रम आशीर्वाद लेने पहुंचे. हरकी पैड़ी पर गंगा आरती करने के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए सीएम धामी ने कहा कि एक बार भी बीजेपी के उत्तराखंड की देवतुल्य जनता का आशीर्वाद मिला है. वहीं, पहली बार एक मिथक टूटा है और प्रचंड बहुमत के बीजेपी दोबारा सत्ता में आई है. ऐसे में आने वाला समय उत्तराखंड का हो और मां गंगा का आशीर्वाद सभी पर बना रहे. उन्होंने कहा कि बीते पांच महीनों के कार्यकाल के उन्होंने जिस तरह कार्य किये हैं अगले पांच साल में भी उस तरह से तमाम कार्य किये जाएंगे.