रुड़की: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रुड़की पहुंचे. यहां सीएम धामी ने भाजपा किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम धामी ने भाजपा कार्यकर्ताओ व किसानों को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा देश के किसान को आत्मनिर्भर बनना होगा. उन्होंने कहा सरकार ने किसानो को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं. भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा किसानों के लिए काम किया है. सीएम धामी ने कहा भविष्य में प्रदेश में 50 हजार पॉली हाऊस बनाने का निश्चय भी लिया गया है.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा केंद्र व राज्य की सरकार लगातार किसानों के लिए काम कर रही है. किसानों के उत्थान के लिए नई नई योजनाएं चला रही हैं. किसानों की आय दोगुनी करने का काम किया जा रहा है. किसानों के प्रतिनिधि किसानों और सरकार के बीच में सेतु बनने का काम किया जाएगा. उन्होंने किसानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा किसानों के सामने जो भी चुनोतियां हैं उसे सरकार दूर करने का काम करेगी.