उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी बोले, समय पर होंगे हरिद्वार पंचायत चुनाव, पेपर लीक के अंतिम आरोपी तक को पकड़ेंगे - समय पर होंगे हरिद्वार पंचायत चुनाव

पुष्कर सिंह धामी आज गुरु राज राजेश्वरानंद से मिले. हरिद्वार पहुंचे पुष्कर सिंह धामी ने पंचायत चुनाव को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा हरिद्वार पंचायत चुनाव समय पर होंगे. इसके लिए तैयारियां कर ली गई हैं.

CM Dhami met his Guru Raj Rajeshwaranand in Haridwar
हरिद्वार में अपने गुरु राज राजेश्वरानंद से मिले सीएम धामी

By

Published : Aug 27, 2022, 5:38 PM IST

Updated : Aug 27, 2022, 10:03 PM IST

हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे(Pushkar Singh Dhami on Haridwar tour) पर रहे. जहां वे अपने गुरु जगतगुरु राज राजेश्वरानंद(Pushkar Singh Dhami met Guru Raj Rajeshwaranand) से मिले. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा संत समाज हमेशा से ही समाज को मार्ग दर्शन देने का कार्य करता रहा है. हम भी साधु संतों के आशीर्वाद से और उनके मार्गदर्शन से समाज की भलाई चाहे वे धर्म के प्रति हो या फिर समाज के प्रति उनकी राय लेते रहते हैं.

पंचायत चुनाव पर बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami on Haridwar Panchayat Election) ने कहा कि जल्द ही जिला पंचायत चुनाव में हरिद्वार को नए सदस्य देखने को मिलेंगे. जिला पंचायत चुनाव के लिए हमारी सरकार पूरी तरह से तैयार है. जिसके लिए हमने सभी तैयारियां पूर्ण कर लीं हैं. तय समय के अनुसार जिला पंचायत चुनाव होगा.

हरिद्वार में अपने गुरु राज राजेश्वरानंद से मिले सीएम धामी.

पढे़ं-देहरादून प्यारा तो टिहरी बेगाना, आपदा राहत कार्यों में दोहरे मापदंड क्यों, पूछ रहे पीड़ित

वहीं, भर्ती घोटाले पर बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami on recruitment scam) ने कहा सभी भर्ती घोटालों की जांच चल रही है. 25 गिरफ्तारियां अब तक हो गई हैं. जिस तरह से जांच आगे आगे बढ़ रही है उसमें किसी तरह से इस में ढिलाई नहीं बरती जाएगी. जब तक अंतिम व्यक्ति नहीं पकड़ा जाता तब तक जांच चलती रहेगी. उन्होंने कहा आरोपों में लिप्त पाए जाने वाले सभी व्यक्तियों पर गुंडा एक्ट, गैंगस्टर इत्यादि और भी जितनी धाराएं लग सकती हैं. लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढे़ं-UKSSSC पेपर लीक में लखनऊ RMS कंपनी का मालिक राजेश चौहान गिरफ्तार, ₹2 करोड़ में तय किया था सौदा

वहीं, पुष्कर सिंह धामी के गुरु राज राजेश्वरानंद(Guru Raj Rajeshwaranand) ने बताया उनके द्वारा पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड में एक तीर्थाटन विभाग बनाने की मांग की गई है. स्वामी राजेश्वरानंद ने कहा पर्यटन विभाग के साथ यदि उत्तराखंड जो देवभूमि है इसमें तीर्थाटन विभाग भी होगा तो उत्तराखंड के लिए यह बहुत अच्छा होगा. इस विभाग में तीर्थ की मर्यादाओं और तीर्थ से जुड़े सभी कार्य किए जाएंगे.

Last Updated : Aug 27, 2022, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details