उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार और रामनगर में स्वच्छता अभियान, बड़ी संख्या में लोगों ने लिया हिस्सा - रामनगर में सफाई अभियान

मंगलवार को हरिद्वार में शांतिकुंज परिवार और रामनगर वन प्रभाग के कोटा रेंज में वनकर्मियों और ग्रामीणों ने सफाई अभियान चलाया.

Swachh Bharat Mission
स्वच्छता अभियान

By

Published : Nov 3, 2020, 4:37 PM IST

हरिद्वार/रामनगर/ऋषिकेश: शांतिकुंज परिवार ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया. गायत्री साधकों ने शांतिकुंज के गेट नंबर दो से पांच तक नेशनल हाईवे को साफ किया और सड़क किनारे कूड़ा-कचरे को उठाया. स्वच्छ भारत अभियान के तहत गायत्री तीर्थ के आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाने की प्रेरणा शैलदीदी ने दी है, जिसके बाद बड़ी संख्या में अनुयायियों ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें:बदरीनाथ धाम की चोटियों में हुई बर्फबारी, जोशीमठ-औली में जमकर गिरे ओले

रामनगर के कोटा रेंज में सफाई अभियान

रामनगर वन प्रभाग के कोटा रेंज की रेंज अधिकारी सोनिया के नेतृत्व में वनकर्मियों और ग्रामीणों ने कोसी रेंज के भण्डारपानी क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान जंगल में फेंके गए कूड़े-कचरे को टीम ने निस्तारण किया. रेंज अधिकारी सोनिया ने बताया कि स्वच्छता अभियान हमारे द्वारा लगातार जारी है, क्योंकि यह वन्य बाहुल्य क्षेत्र में गंदगी से वन्यजीवों को बड़ा नुकसान हो सकता है.

ऋषिकेश में कूड़ेदान का वितरण

नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए प्रत्येक वॉर्ड में कूड़ेदान नगर निगम की ओर से वितरित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में वॉर्ड 29 में भी कूड़ेदान वितरित किया गया है. क्षेत्रीय पार्षद गुरविंदर सिंह ने लोगों से गीला और सूखा कचरा अलग-अलग कूड़ेदान में एकत्रित कर डोर टू डोर आने वाले वेस्ट कलेक्शन वाहन को देने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details