हरिद्वार:अंतरराष्ट्रीय एंटी खालिस्तानी आतंकवादी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरसिमरन सिंह मंड आज अपनी टीम के साथ धर्मनगर हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने सुबह विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी में सफाई अभियान चलाया. इसी बीच गुरसिमरन सिंह मंड ने कहा कि रोज लाखों श्रद्धालु हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा स्नान करके पाप मुक्त होते हैं, लेकिन हरकी पैड़ी और परिक्रमा स्थल में बेहद गंदगी फैली है. जिससे आज उन्होंने अपनी टीम के साथ ''ऑपरेशन हरकी पैड़ी" गंगा सफाई अभियान शुरू किया है, जो कि लगातार चलता रहेगा.
श्रद्धालुओं को गंदगी का नहीं करना पड़ेगा सामना:अंतरराष्ट्रीय एंटी खालिस्तानी आतंकवादी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरसिमरन सिंह मंड ने कहा कि इस सफाई अभियान के साथ स्थानीय लोगों को भी जोड़ा जाएगा. साथ ही आने वाले समय में पंजाब से आने वाले लोगों को भी सफाई अभियान से जोड़ा जाएगा, ताकि धर्मनगरी हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालुओं को गंदगी का सामना ना करना पड़े और एक अलग ही संदेश धर्मनगरी से जाए.