उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगा की धारा को निर्मल करने के  लिए पुलिसकर्मियों ने चलाया स्वच्छता अभियान - हरिद्वार पुलिस स्वच्छ गंगा अभियान

हरिद्वार पुलिस ने गंगा किनारे स्वच्छता अभियान चलाया. साथ ही स्वच्छता अभियान के बाद पुलिसकर्मियों ने गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखने और पुलिस थानों, चौकियों और ऑफिस में भी स्वच्छता अभियान चलाने का संकल्प लिया.

पुलिस कर्मियों ने की गंगा की सफाई.

By

Published : Oct 25, 2019, 1:25 PM IST

हरिद्वार: गंगा को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस के नेतृत्व में करीब पांच सौ से अधिक पुलिसकर्मियों ने स्वच्छता अभियान चालाया. जहां पुलिसकर्मियों ने गंगा में उतरकर बड़ी मात्रा में कचड़े को बाहर निकाला. साथ ही लोगों से गंगा को साफ रखने की अपील की.

पढ़ें-गंगा सफाई के लिए आगे आए छात्र और स्वयंसेवी, निकाली सैकड़ों टन गंदगी

अभियान के तहत धर्मनगरी हरिद्वार पुलिस ने गंगा में पड़े कूड़े के ढेर को साफ किया. साथ ही स्वच्छता अभियान के बाद पुलिसकर्मियों ने गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखने के लिए अपनी भूमिका निभाते रहने और पुलिस थानों, चौकियों और ऑफिस में भी स्वच्छता अभियान चलाने का संकल्प लिया.

पुलिस कर्मियों ने की गंगा की सफाई.

वहीं एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि गंगा स्वच्छता अभियान को लेकर पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वह गंगा स्वच्छता के साथ लोगों को जागरूक करने का भी काम कर रहे हैं, जिससे गंगा को स्वच्छ रखा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details