हरिद्वार: उत्तराखंड में वैसे तो शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है. लेकिन कुछ जगहों से गहमागहमी की खबरें भी सामने आ रही हैं. हरिद्वार में एक मतदान स्थल पर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए थे. इस दौरान दोनों पक्षों ने जमकर हंगामा भी किया. हालांकि पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों के पहुंचने पर मामला शांत हो गया.
ये पूरा मामला गोविंदपुरी एसएमजेएन कॉलेज गली स्थित मतदान केंद्र का था. यहां किसी बात को लेकर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नोकझोंक हो गई थी. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे मामला शांत किया.