रूडकी: शहर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने गई नगर निगम की टीम को व्यापारियों के गुस्से का सामना करना पड़ा. इस दौरान व्यापारियों और नगर निगम के अधिकारियों के बीच जमकर बहस भी हुई. देखते ही देखते ये बहस कुछ देर में झड़प में बदल गई और दोनों के बीच गाली-गलौज होने लगी. मामला बढ़ता देख नगर निगम की टीम को बिना कार्रवाई के ही लौटना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को नगर निगम की टीम मेन बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए गई थी. इस दौरान टीम ने देखा की व्यापारियों ने दुकान के बाहर अपना सामान रखा हुआ है. कार्रवाई करते हुए टीम सामान को जब्त करने लगी. नगर निगम की इस कार्रवाई से दुकानदार भड़क गए.
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हंगामा पढ़ें- इंडस्ट्रियल समिटः PCC चीफ का बीजेपी पर हमला, बोले- निवेश लाने में सरकार फेल
दुकानदारों का कहना है कि सभी अतिक्रमणकारियों का चालान हर हालात में होना चाहिए. जो भी अतिक्रमण कर रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस हो गई. देखते ही देखते ये बहस झड़प में बदल गई. इसी बीच नगर निगम की टीम ने व्यापारी का सामान ट्रैक्टर ट्रॉली में भर लिया. जिससे दोनों पक्षों में झड़प हो गई. व्यापारी के समर्थकों ने नगर निगम की ट्रैक्टर ट्रॉली से सामान को वापस उतारकर दुकान पर रख लिया. जिसके चलते काफी देर तक नगर निगम की टीम और व्यापारी में हंगामा चलता रहा.
पढ़ें- हार्ट केयर सेंटर को लेकर जमकर हो रही राजनीति, खामियाजा भुगत रहे मरीज
व्यापारियों को कहना था कि वो अपना चालान तभी कराएंगे जब नगर निगम अन्य अतिक्रमणकारियों पर भी कार्रवाई करेगा. मामला बढ़ता देख नगर निगम की टीम को बिना कार्रवाई के ही वासप लौटना पड़ा.