हरिद्वार: धर्मनगरी में गैस पाइपलाइन के कार्यों को लेकर कल कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के खास माने जाने वाले वॉर्ड के पार्षद पति सचिन बेनीवाल और गुरु जी कैटरर्स के मालिक के बीच जमकर हाथापाई हुई. जिसके बाद पार्षद पति ने गुरुजी कैटरर्स के मालिक अधीर कौशिक पर कार्य में बाधा पहुंचाने और धमकाने का आरोप लगाया है. वहीं, अधीर कौशिक ने भी अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
बता दें हरिद्वार के खन्ना नगर क्षेत्र में पार्षद पति और गुरुजी कैटरर्स के मालिक की गैस पाइपलाइन के हो रहे कार्यों को लेकर हाथापाई हो गई थी. पार्षद पति ने अधीर कौशिक पर कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है. पार्षद पति सचिन बेनीवाल का कहना है कि क्षेत्र में गैस पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा है. काम में कुछ खराबी होने की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे थे.
पढ़ें-कुज्जन गांव को विस्थापन की दरकार, ग्रामीणों को 'डराती' बारिश की बूंदें
वहीं, विभागीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. इसके लिए सड़क के दोनों रास्तों को बंद किया गया. इस दौरान अधीर कौशिक और तीन से चार असामाजिक तत्वों ने वहां आकर हमसे गाली-गलौज की. साथ ही कैबिनेट मंत्री के लिए भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया. समझाने पर अधीर कौशिक ने हाथापाई शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि वे जाते हुए हमें धमकी देते गये कि मैं चांदपुर का नामी आदमी हूं, तुमको जान से मरवा दूंगा.