उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Roorkee Clash: प्रेमी युगल की कोर्ट मैरिज से गांव में बवाल, युवती के परिजनों ने युवक के घर पर बोला धावा, फोर्स तैनात - रुड़की में पुलिस तैनात

रुड़की में प्रेमी युगल की कोर्ट मैरिज को लेकर बवाल हो गया है. आरोप है कि युवती के परिजनों ने युवक के घर पर हमला कर दिया. जिसमें 3 महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए. जिसके बाद गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया है.

Roorkee latest news
रुड़की में बवाल

By

Published : Feb 24, 2023, 5:40 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की के एक गांव में प्रेम-प्रसंग को लेकर जमकर बवाल हुआ. युवती के घरवालों ने युवक पर धावा बोल दिया. आरोप है कि युवती के घरवालों ने युवक पर परिजनों के साथ जमकर मारपीट की और उनके घर का सामान भी तोड़ दिया. हालांकि, जब हो हल्ला सुनकर आस पड़ोस के लोग युवक के घर पहुंचे तो आरोपी उन्हें देखकर वहां से फरार हो गए है. गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए फोर्स तैनात किया गया है.

ये पूरा मामला रुड़की पास झबरेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. बताया जा रहा है कि प्रेमी युगल एक ही गांव के रहने वाले हैं. दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है, लेकिन दोनों के घरवाले इस शादी के लिए राजी नहीं है. इसलिए बीती 10 फरवरी को प्रेमी जोड़ा घर से फरार हो गया है. उन्होंने 13 फरवरी को यूपी के गाजियाबाद कोर्ट में रजिस्टर्ड कोर्ट मैरिज कर ली है. जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच तनाव ज्यादा बढ़ गया है. कोर्ट मैरिज के बाद भी प्रेमी युगल अपने घर नहीं पहुंचा है.
ये भी पढ़ेंःRudrapur Firing Case: चिप्स मांगने पर दुकानदार ने छात्र पर झोंका फायर, पुलिस ने पहुंचाया जेल

आरोप है कि शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे युवती के घरवाले कुछ लोगों से साथ युवक के घर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान युवती के घरवालों ने युवक के घर में तोड़फोड़ भी की. इस झगड़े में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की चोटें आई है. आरोप है कि हमलावरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिया है. हालांकि, शोर शराबे की आवाज सुनकर जब ग्रामीण पीड़ित पक्ष के घर पहुंचे तो आरोपी उन्हें देखकर भाग गए. वहीं, पुलिस ने घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है.

फिलहाल, गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. फिलहाल, पुलिस छानबीन कर रही है. पुलिस की मानें तो अभी उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है. झबरेड़ा थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल की मानें तो घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स को भेजा गया. सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है. मामले में तहरीर नहीं मिली है. मामले में अगर तहरीर मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details