उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाउंड्री वॉल के निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे

रुड़की में एक फैक्ट्री की बाउंड्री वॉल के चल रहे निर्माण कार्य को लेकर ठेकेदार और मिस्त्री के बीच विवाद हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़े को शांत करवा कर जांच शुरू कर दी है.

मामूली सी बात पर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे.

By

Published : Oct 3, 2019, 3:39 PM IST

रुड़की:गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के बंदाखेड़ी गांव में निर्माणाधीन कार्य को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि पहले दोनों पक्षों में हाथापाई हुई और फिर जमकर लाठी-डंडे बरसे.

दोनों पक्षों में मारपीट के चलते कई लोग घायल हो गए. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और कई लोगों को हिरासत में लिया. जानकारी के अनुसार अभी तक दोनों पक्षों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है.

मामूली सी बात पर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे.

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड: बापू की 150वीं जयंती पर 24 कैदियों को मिली 'आजादी'

बता दें कि रुड़की गंगनहर थाना क्षेत्र के बंदाखेड़ी गांव में एक फैक्ट्री की बाउंड्री वॉल का कार्य चल रहा था. ठेकेदार और मिस्त्री के बीच अज्ञात कारणों को लेकर बहस हो गई. जिसके बाद मिस्त्री और ठेकेदार के साथ मारपीट शुरू हो गई.

वहीं पुलिस के अनुसार ठेकेदार ने मिस्त्री को काम करने के लिए कहा लेकिन मिस्त्री ने मना कर दिया. जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग इकट्ठा हो गए और विवाद बढ़ गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details