उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 6 लोगों को अस्पताल में कराया भर्ती

जानकारी के मुताबिक, घटना बजेड़ा गांव की है, यहां कुछ लोग होली मनाकर वापस लौट रहे थे. तभी किसी बात को लेकर शिरडी गांव के कुछ युवकों के साथ उनकी कहासुनी हो गई. देखते ही देखते पहले मामला हाथापाई में बदला और फिर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने लगी.

दो पक्षों में खूनी संघर्ष

By

Published : Mar 22, 2019, 3:03 PM IST

Updated : Mar 22, 2019, 3:19 PM IST

हरिद्वार:लक्सर में होली के दिन दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हो गया. इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती गया है. वहीं, अब इस मामले में पुलिस कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

दो पक्षों में खूनी संघर्ष

पढ़ें-BJP ने उत्तराखंड की पांचों सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, यहां देखें पूरी लिस्ट

जानकारी के मुताबिक, घटना बजेड़ा गांव की है, यहां कुछ लोग होली मनाकर वापस लौट रहे थे. तभी किसी बात को लेकर शिरडी गांव के कुछ युवकों के साथ उनकी कहासुनी हो गई. देखते ही देखते पहले मामला हाथापाई में बदला और फिर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने लगी.

बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला भी किया. जिसमें 6 से ज्यादा युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल में इलाज करा रहे एक घायल युवक ने बताया कि शिरडी गांव के कुछ लोग नशे में धुत थे और उन्होंने ही पहले उनके साथ मारपीट शुरू की थी.

वहीं, इस मामले में लक्सर एसडीएम सोहन सिंह ने बताया कि होली के दिन दो पक्षों में किसी बात को लेकर आपसी में संघर्ष हो गया था. जबकि, एक अन्य घटना में आंबेडकर की मूर्ति खंडित करने का मामला भी सामने आया है. प्रशासन ने मूर्ति को दुरुस्त कर दिया है. जबकि, मारपीट करने वाले दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

Last Updated : Mar 22, 2019, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details