उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: साइड देने के विवाद में दो पक्षों में चलीं लाठियां, कई जख्मी - haridwar news

हरिद्वार में दो पक्षों में हुए कहासुनी ने मारपीट का रूप ले लिया. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की. घटना में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

clash-between-two-groups-in-haridwar
दो पक्षों में चले लाठी डंडे

By

Published : Oct 16, 2021, 3:28 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 11:00 PM IST

हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार रात दो पक्षों में साइड देने को लेकर जमकर कहासुनी हुई. दोनों पक्षों में तू-तू मैं-मैं इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से खूब लाठियां चलीं. घायलों का इलाज अस्पताल में हो रहा है. मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

कनखल थाना प्रभारी दीपक सिंह कठैत ने कहा शुक्रवार की रात विजेंद्र कुमार पुत्र हरफूल निवासी अजीतपुर कनखल ने आरोप लगाया कि वह अपने परिवार के साथ जा रहे थे, तभी शराब के नशे में धुत युवकों ने उन पर हमला कर दिया. इसमें उनके बेटे अंशुल के सिर पर शराब की बोतल मारी गई, जिससे वह गंभीर घायल हो गया.

मामूली विवाद में मारपीट

ये भी पढ़ें:लक्सर में 45 ग्राम स्मैक के साथ पांच लोग गिरफ्तार, भेजे गए जेल

वहीं, घटना में उनके भाई नरेंद्र कश्यप उर्फ नरेंद्र प्रधान भी घायल हो गए. पुलिए ने तहरीर के आधार पर संदीप कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी शांति पुरम कॉलोनी जगजीतपुर, विजय कसाना पुत्र ललित कसाना निवासी शुभम विहार कॉलोनी कनखल व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. उधर, दूसरे पक्ष के संदीप कुमार ने भी नरेंद्र कश्यप के खिलाफ मारपीट और बलवा करने का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Oct 16, 2021, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details