रुड़की: गणेश पुल के चौराह पर छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति अनवारण का कार्यक्रम था, लेकिन यह बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच महाभारत का कार्यक्रम बन गया. दरअसल शिलापट्ट पर विधायक देशराज कर्णवाल का नाम लिखा था, जिसे मिटाकर कुछ लोगों ने मेयर गौरव गोयल के नाम पर लिख दिया था. बस क्या था, कार्यकर्ताओं के दो गुटों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर मामला शांत कराया.
दरअसल मामला छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति अनावरण की शिलापट्ट को लेकर गर्माया. जहां शिलापट्ट पर विधायक देशराज कर्णवाल का नाम मिटाए जाने पर उनके प्रतिनिधि एवं समर्थक रुड़की मेयर गौरव गोयल से भिड़ गए. बड़ी बात ये रही कि इस दौरान कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद कार्यक्रम में मौजूद थे. भाजपाइयों ने मंत्री महोदय तक का ख्याल नहीं किया और उनके सामने ही जमकर तू-तू मैं-मैं की.