हरिद्वारःधर्मनगरी हरिद्वार की शिवालिकनगर नगर पालिका में क्षेत्र के तीन सामुदायिक केंद्रों का अधिग्रहण किए जाने का प्रस्ताव पास किए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. शिवालिकनगर सामुदायिक केंद्र के पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों ने नगर पालिका के इस फैसले का विरोध करना शुरू कर दिया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ लोग सामुदायिक केंद्र में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाकर संपत्ति को खुर्द-बुर्द करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यह संपत्ति बीएचईएल कर्मचारियों के आर्थिक अंशदान से बनकर खड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि नगर पालिका को इसका अधिग्रहण करने का अधिकार नहीं है. साथ ही नगर पालिका के इस फैसले का पुरजोर विरोध किया जाएगा.
जल्द ही बड़ी बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स शिवालिक नगर में सामुदायिक केंद्र हैं. इस केंद्र व अन्य क्षेत्रों की जमीनों का नगर पालिका अधिग्रहण करने जा रहा है. नगर पालिका में इसका प्रस्ताव भी पास हो चुका है. इस प्रस्ताव का बीएचएल के अवकाश प्राप्त कर्मचारियों ने विरोध करते हुए आंदोलन शुरू कर दिया है.