उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अघोषित बिजली कटौती से नागरिक हो रहे परेशान, भाकियू ने किया बिजली घर का घेराव

बिजली कटौती के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

बिजली कटौती

By

Published : Sep 1, 2019, 3:03 PM IST

रुड़कीःक्षेत्र में पिछले कुछ समय से बिजली कटौती की समस्या से नागरिकों को काफी परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार बिजली कटौती के चलते पेयजल की आपूर्ति प्रभावित हो रही है. इस समस्या के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने प्रदर्शन करते हुए बिजली घर का घेराव किया.
अघोषित बिजली कटौती के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने रूड़की के गुरुकुल नारसन में बिजली घर का घेराव किया.

बिजली कटौती के विरोध में प्रदर्शन.

किसानों का कहना है कि भीषण गर्मी के प्रकोप के दौरान 10 घंटे तक की बिजली कटौती से क्षेत्रवासी परेशान हैं. बिजली की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री के नेतृत्व में बिजलीघर का घेराव भी किया गया.

इस दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की. बाद में कार्यकर्ताओं द्वारा बिजली समस्या को लेकर अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बिजली कि अघोषित कटौती के कारण उन्हें गर्मी और मच्छरों का प्रकोप झेलना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड पुलिस आईजी मुख्यालय कार्मिक हुए सेवानिवृत्त, डीआईजी पुष्पक ज्योति को मिली कमान

इसके अलावा पीने के पानी की किल्लत भी झेलनी पड़ रही है. शेड्यूल के अनुसार विद्युत आपूर्ति न होने से घरों में रखे मंहगे विद्युत उपकरण महज शोपीस बनकर रह गए हैं, जिससे क्षेत्रवासियों को चौतरफा दिक्कत झेलने को मजबूर होना पड़ रहा है.

वहीं दूसरी ओर इस संबंध में अधिशासी अधिकारी विनीत गुप्ता ने बताया कि बिजली की लाइनों पर काम चल रहा है. जिस कारण बिजली कटौती हो रही है. 3 सितम्बर तक दुरुस्त कर दिया जाएगा. बिजली को लेकर जो भी समस्या आ रही है, उसको जल्दी ही दूर कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details