रुड़कीःक्षेत्र में पिछले कुछ समय से बिजली कटौती की समस्या से नागरिकों को काफी परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार बिजली कटौती के चलते पेयजल की आपूर्ति प्रभावित हो रही है. इस समस्या के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने प्रदर्शन करते हुए बिजली घर का घेराव किया.
अघोषित बिजली कटौती के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने रूड़की के गुरुकुल नारसन में बिजली घर का घेराव किया.
किसानों का कहना है कि भीषण गर्मी के प्रकोप के दौरान 10 घंटे तक की बिजली कटौती से क्षेत्रवासी परेशान हैं. बिजली की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री के नेतृत्व में बिजलीघर का घेराव भी किया गया.
इस दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की. बाद में कार्यकर्ताओं द्वारा बिजली समस्या को लेकर अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बिजली कि अघोषित कटौती के कारण उन्हें गर्मी और मच्छरों का प्रकोप झेलना पड़ रहा है.