रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपी सीआईएसएफ में जवान है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलवाने का प्रयास किया जा रहा है.
युवती लक्सर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है. पीड़िता के मुताबिक, एक शादी समारोह में उसकी मुलाकात रुड़की निवासी एक युवक से हुई थी. धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. युवक ने शादी की वादा करते हुए पीड़िता के साथ कई बार शारीरीक संबंध बनाए हैं. इसी बीच युवक की नौकरी सीआईएसएफ में लग गई.
पढ़ें-कार का शीशा तोड़कर नकदी ले उड़ा युवक, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
आरोप है कि सीआईएसएफ में नौकरी लगने के बाद जब पीड़िता ने शादी युवक को शादी के लिए कहा तो वो राजी हो गया, लेकिन बाद में फिर वह अपनी बात से मुकर गया. युवती का आरोप है कि युवक ने कई बार उससे शारीरिक सम्बन्ध बनाए और विश्वास दिलाया कि उससे शादी करेगा, लेकिन अब शादी करने से इंकार कर रहा है.
फिलहाल, पुलिस ने युवक को नोटिस भेजकर कोतवाली बुलाया है. सिविल लाइन कोतवाली एसएसआई प्रदीप कुमार का कहना है कि अगर इसके बाद भी वह नहीं आया तो अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.