उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चाइनीज मांझा परिंदों के लिए बना 'मौत', वन विभाग नहीं ले रहा सुध - Chinese manjha created trouble for birds

हरिद्वार के भेल सेक्टर 2 में शॉपिंग मॉल के सामने कल से एक बाज एक पेड़ में चाइनीज डोर में फंसा हुआ है, लेकिन उसका रेस्क्यू नहीं हो रहा है. बीएचएल ने सभी विभाग को सूचना दी है, लेकिन अब तक उसका रेस्क्यू नहीं हो पाया है.

chinese-manjha-created-trouble-for-birds
डोर में उलझकर पक्षी तड़पने को मजबूर

By

Published : Mar 20, 2022, 3:42 PM IST

हरिद्वार: बसंत पंचमी का त्योहार बीते दो माह का समय हो चुका है, लेकिन पेड़ों पर अटकी चाइनीज डोर पक्षियों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. शनिवार से भेल सेक्टर 2 स्थित एक पेड़ पर चाइनीज डोर में एक बाज फंसा हुआ है, लेकिन अबतक इसे किसी ने निकाला नहीं है. वन प्रभाग की टीम को भी स्थानीय ने सूचना दे दी है, लेकिन अभी तक डोर में फंसे बेजुबान को किसी ने निकालने की जरूरत नहीं समझी है.

ये भी पढ़ें:ओ री चिरैया...अंगना में आ जा तू, कोटद्वार के दिनेश की मेहनत रंग लाई, चहकने लगी गौरैया

चाइनीज धागों से पतंगबाजी राहगीरों के लिए तो मुसीबत का सबब है ही, साथ ही जगह-जगह पेड़ों पर अटकी यह डोर पेड़ों पर आसरा तलाशने वाले पशु-पक्षी के लिए भी मुसीबत बनी हुई है. भेल के सेक्टर दो शॉपिंग सेंटर के पास स्थित एक वृक्ष पर चाइनीज डोर में एक बाज उलझ गया है. इस बाज को लगातार पंख फड़फड़ाने के बाद भी इस मजबूत डोर से छुटकारा नहीं पा रहा है. यह जितना अधिक फड़फड़ा रहा है, उतना ही अधिक डोर में उलझ रहा है.

आसपास के दुकानदारों ने इसकी सूचना वन प्रभाग की टीम को दी है, लेकिन एक दिन बीतने के बाद भी अबतक वन प्रभाग का कोई अता पता नहीं है. वन प्रभाग हरिद्वार में फिलहाल प्रभागीय वनाधिकारी ने चार्ज नहीं लिया है. रेंजर का कहना है एक टीम बाज को रेस्क्यू करने की लिए भेजी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details