उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: हॉट मिक्स प्लांट से निकलता धुंआ बना ग्रामीणों की जान का 'दुश्मन'

लक्सर के एक गांव के पास लगा हॉट मिक्स प्लांट की चिमनियों से निकलने वाला धुंआ प्रदूषण फैला रहा है. ऐसे में ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम कुसुम चौहान ने दोनों हॉट मिक्स प्लांटों का निरीक्षण कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

हॉट मिक्स प्लांट के धुंए से फैल रहा प्रदूषण.

By

Published : Oct 19, 2019, 3:25 PM IST

लक्सर:शहर के भोगपुर व इब्राहिमपुर क्षेत्र में संचालित हॉट मिक्स प्लांट पर्यावरण के लिए खतरा बनते जा रहे हैं. दोनों हॉट मिक्स प्लांटों की चिमनियों से निकलने वाला जहरीला धुंआ लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. इन चिमनियों ने निकलने वाला धुंआ क्षेत्र में श्वास संबंधी गंभीर बीमारियों को दावत दे रहा है. समय रहते यदि इन हॉट मिक्स प्लांट पर प्रशासन की ओर से उचित कार्रवाई नहीं की गई तो ये धुंआ आस-पास बसे हुए ग्रामीणों में गंभीर बीमारी का रूप ले सकता है.

यह भी पढ़ें:दो दिवसीय निजी दौरे पर नैनीताल पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद

हाल ही में क्षेत्र के ज्यादातर गांव में डेंगू अपने पैर पसार चुका है. ऐसे में इन चिमनियों पर रोक नहीं लगी तो अन्य बीमारी फैलने का भी खतरा क्षेत्र में बढ़ जाएगा. बता दें कि हॉट मिक्स प्लांट अधिक पॉल्यूशन कर रहा है. जिस ओर कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है.

वहीं, शिकायत के बावजूद उत्तराखंड पॉल्यूशन बोर्ड ने भी इन हॉट मिक्स प्लांटों पर कोई कार्रवाई नहीं की है. ऐसे में हॉट मिक्स प्लांट से हर रोज निकलने वाला धुंआ लोगों के लिए घातक साबित हो रहा है. इस मामले में एसडीएम कुसुम चौहान का कहना है कि दोनों हॉट मिक्स प्लांटों का निरीक्षण किया जाएगा. मानकों के विरुद्ध यदि प्लांटों संचालन किया जा रहा है तो प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details