उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डग्गामार वाहनों से स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, प्रशासन बेखबर - डग्गामार वाहनों में बच्चों को ठूसा जा रहा है

जिले के निजी स्कूलों द्वारा डग्गामार वाहनों में बच्चों को ठूंसकर खुलेआम ढोया जा रहा है. साथ ही इससे यह पता चलता है कि इन वाहनों को प्रशासन का कोई डर नहीं है और नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है.

children going school by tanga
डग्गामार वाहनों में बच्चों को ठूसा जा रहा है.

By

Published : Jan 25, 2020, 8:48 PM IST

लक्सर:जिले के आस-पास के क्षेत्रों में इन दिनों निजी स्कूलों द्वारा डग्गामार वाहनों में बच्चों को बैठाकर खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. निजी स्कूलों द्वारा बच्चों के लिए रिक्शा घोड़े, तांगा जैसी सवारियों से बच्चों को ठूंस-ठूंसकर ढोया जा रहा है. जबकि, इन वाहनों से बच्चों के जान जाने का खरता बना रहता है.

डग्गामार वाहनों में स्कूली जा रहे बच्चे.

गौर हो कि प्रशासन कई बार खंड शिक्षा अधिकारी व निजी स्कूलों के साथ मीटिंग कर स्कूली वाहनों के फिटनेस के लिए दिशा निर्देश भी दिए गए. जिसका असर अभी तक दिखाई नहीं दिया और सड़कों पर दौड़ते स्कूली डग्गामार वाहन लगातार दुर्घटनाओं की वजह बन रहे हैं. सड़क पर दौड़ते डग्गामार वाहनों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन्हें प्रशासन का कोई डर नहीं है.

यह भी पढ़ें:सेना के गेट को लेकर विवाद, सैन्य क्षेत्र में धरने पर बैठे सैकड़ों ग्रामीण

बता दें कि पहले भी क्षेत्र में बिना फिटनेस की गाड़ी से स्कूली बच्चों के साथ कई हादसे हो चुके हैं. वहीं, लक्सर उप जिला अधिकारी पूरण सिंह ने बताया कि एआरटीओ और पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ रुटीन में चेकिंग कर अवैध ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिससे कि स्कूली बच्चों के लिए आवाजाही में कोई परेशानी न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details