रुड़की:उत्तराखंड और यूपी में जहरीली शराब से मरने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों प्रदेश में अबतक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना के बाद नींद से जागी पुलिस कच्ची शराब बनाने के ठिकानों पर कार्रवाई तो कर रही है, लेकिन लापरवाही के साथ. मामला मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने एक गांव में छापा मारकर कई हजार कुंतल कच्ची शराब बनाने वाले लहन को नष्ट करवाया है. इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें बच्चों से ये काम करवाया जा रहा है.
पढ़ें-बजट सत्र के दौरान सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम, विधानसभा के पास फटक भी नहीं पाएगा कोई
गौर हो कि रुड़की में जहरीली शराब के कारण 38 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन इसके बाद भी पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है. इसका एक उदाहरण मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में देखने को मिला. मंगलौर पुलिस को इलाके के एक गांव में कच्ची शराब बनाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही गांव के बाहर स्थित एक गन्ने के खेत में पुलिस पहुंची तो देखा कि कई गड्ढों में भारी मात्रा में लहन इकट्ठा किया हुआ था.