हरिद्वारःकांवड़ लेने आई एक गर्भवती महिला ने पुलिस की गाड़ी में बेटे को जन्म दिया है. जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. वहीं, दंपति ने नवजात का नाम भोला रखा है.
जानकारी के मुताबिक एक दंपति कांवड़ लेने हरिद्वार पहुंचा था. तभी नमामि गंगे गाट पर गर्भवती महिला की अचनाक तबीयत खराब हो गई. पति के साथ खड़ी गर्भवती महिला को कराहता देख पुलिसकर्मियों ने वजह पूछी. तब पति ने बताया कि वह कांवड़ लेने आए थे और उसकी पत्नी गर्भवती है. महिला का दर्द लगातार बढ़ रहा था.