उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वारः गर्भवती कांवड़िया ने पुलिस जीप में बेटे को दिया जन्म, भोला रखा नाम - भोला

हरिद्वार में एक महिला ने पुलिस में जीप में ही बच्चे को जन्म दिया है. जिसका नाम भोला रखा है.

child birth in police vehicle

By

Published : Jul 28, 2019, 11:21 PM IST

हरिद्वारःकांवड़ लेने आई एक गर्भवती महिला ने पुलिस की गाड़ी में बेटे को जन्म दिया है. जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. वहीं, दंपति ने नवजात का नाम भोला रखा है.

जानकारी के मुताबिक एक दंपति कांवड़ लेने हरिद्वार पहुंचा था. तभी नमामि गंगे गाट पर गर्भवती महिला की अचनाक तबीयत खराब हो गई. पति के साथ खड़ी गर्भवती महिला को कराहता देख पुलिसकर्मियों ने वजह पूछी. तब पति ने बताया कि वह कांवड़ लेने आए थे और उसकी पत्नी गर्भवती है. महिला का दर्द लगातार बढ़ रहा था.

ये भी पढे़ंःआबकारी और परिवहन विभाग में सिपाहियों की भर्ती शुरू, महिलाएं भी दिखा रहीं दमखम

मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अपने जीप से गर्भवती को महिला अस्पताल ले जाने के निकले. इस दौरान महिला ने पुलिस जीप में ही शिशु को जन्म दिया.

वहीं, पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक महिला का नाम गुड़िया पत्नी रघुवीर है. जो खांडवा बसंतनगर बदायूं यूपी के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details