उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्यटकों के लिए खुला राजाजी टाइगर पार्क का चीला रेंज, स्कूली बच्चों ने वन्य जीवों का किया दीदार - Elephant Safari at Rajaji Tiger Reserve

हरिद्वार में पर्यटकों के लिए राजाजी टाइगर रिजर्व का चीला रेंज मॉनसून के बाद फिर से खोल दी गई है. अगले 7 माह तक पर्यटक राजाजी टाइगर रिजर्व की खूबसूरती के साथ यहां के जंगली जानवरों का भी दीदार कर सकेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 15, 2022, 4:39 PM IST

Updated : Nov 15, 2022, 4:59 PM IST

हरिद्वारःमॉनसून के दौरान पांच महीने तक बंद रहने के बाद मंगलवार को राजाजी टाइगर रिजर्व की सभी रेंज अगले 7 माह के लिए पर्यटकों के लिए खोल दी गई है. अगले 7 माह तक पर्यटक राजाजी टाइगर रिजर्व की खूबसूरती के साथ यहां के जंगली जानवरों का भी दीदार कर सकेंगे. राजाजी टाइगर रिजर्व की डिप्टी डायरेक्टर ने स्थानीय लोगों के साथ आज पूजा अर्चना कर पार्क का गेट खोला. इस दौरान स्कूली बच्चों के साथ काफी संख्या में पर्यटक भी चीला रेंज (Chilla Range of Rajaji Tiger Reserve) घूमने पहुंचे.

राजाजी टाइगर रिजर्व मानव विहीन होते ही जंगली जानवरों की संख्या में इजाफा हुआ है. इसके अलावा प्राकृतिक और नैसर्गिक सुंदरता भी निखर कर आई है. यही कारण है कि हर साल सर्दियों के दौरान खुलने वाले राजाजी टाइगर रिजर्व को देखने के लिए आने वाले देसी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है. मंगलवार को एक बार फिर 5 महीने से बंद राजाजी टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए खोल दिया गया.

पर्यटकों के लिए खुला राजाजी टाइगर पार्क का चीला रेंज.

पहले की भांति इस बार भी पर्यटकों के घूमने के लिए जीप के साथ एलिफेंट सफारी (Elephant Safari at Rajaji Tiger Reserve) की व्यवस्था की गई है. जंगल के लिए समय-समय पर आंदोलन करने वाली आंदोलनकारी महिलाओं को इस बार राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन ने विशेष रूप से आमंत्रित कर ओपनिंग सेरेमनी में बुलाया और इन महिलाओं को पार्क घुमाया है.
ये भी पढ़ेंः कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन मॉनसून के बाद फिर खुला, पर्यटकों के खिले चेहरे

चीला रेंज में ही रहने वाले पीडी ध्यानी का कहना है कि वह पिछले 40 सालों से इसी इलाके में रह रहे हैं और पार्क खुलने का उन्हें बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था. जंगल जाने के लिए हम लोग काफी उत्साहित हैं. चीला रेंज में हाथी, गुलदार, चीता, हिरण, सांप की कई प्रजातियां देखने को मिलती है.

राजाजी टाइगर रिजर्व की डिप्टी डायरेक्टर कहकशां नसीम का कहना है कि इस रेंज में हाथी की मूवमेंट काफी अधिक है. राजधानी के बेहद करीब होने के कारण चीला रेंज पर्यटकों के पहुंच में रहती है. हमें उम्मीद है कि इस बार भी काफी संख्या में पर्यटक राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में घूमने आएंगे. इससे आसपास के लोगों को बेहतर रोजगार उपलब्ध होगा.

Last Updated : Nov 15, 2022, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details