उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार कुंभ: अधिकारियों के साथ मुख्य सचिव ओम प्रकाश की बैठक - हरिद्वार कुंभ को लेकर मुख्य सचिव ओम प्रकाश की बैठक

उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश तीन दिवसीय दौरे पर इन दिनों हरिद्वार में हैं. यहां वे हरिद्वार कुंभ के निर्माण कार्यों का जायजा ले रहे हैं. इस समय में हरिद्वार कुंभ को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन, मेलाधिकारी दीपक रावत, हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर और कुंभ आईजी संजय गुंज्याल समेत अन्य अधिकारी मौजूद हैं.

chief-secretary-om-prakash
मुख्य सचिव ओम प्रकाश

By

Published : Mar 27, 2021, 12:08 PM IST

Updated : Mar 27, 2021, 6:34 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश तीन दिवसीय दौरे पर इन दिनों हरिद्वार में हैं. यहां वे हरिद्वार कुंभ के निर्माण कार्यों का जायजा ले रहे हैं. इस समय में हरिद्वार कुंभ को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन, मेलाधिकारी दीपक रावत, हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर और कुंभ आईजी संजय गुंज्याल समेत अन्य अधिकारी मौजूद हैं.

कुंभ को लेकर CS की बैठक.

इससे पहले मुख्य सचिवा ने कुंभ क्षेत्र के निर्माण कार्यों और हरकी पैड़ी का निरीक्षण भी किया. हरकी पैड़ी पर निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए की चेंजिंग रूम और महिला पोस्टिंग को भी बढ़ाया जाए. साथ ही कोविड-19 की रोकथाम को लेकर हरकी पैड़ी पर जो इंतजाम किए गए हैं उनको को भी बढ़ाया जाए.

पढ़ें-महिला महाविद्यालय पहुंचीं किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर, दिया बड़ा संदेश

मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा की जल्द ही कुंभ में पड़े अधूरे कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा. फिलहाल बैरागी कैंप क्षेत्र में ही काम पूरे नहीं हुए हैं. इसके लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं. बैरागी कैंप के कार्यों को भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. मुख्य सचिव ने बताया कि कोविड-19 के लिए 500 बेड का हॉस्पिटल बन चुका है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दूधाधारी हॉस्पिटल को भी कोविड-19 हॉस्पिटल बनाने का निर्णय लिया है.

केंद्र सरकार के पत्र पर मुख्य सचिव ने कहा कि केंद्र सरकार ने काफी सख्त निर्देश दिए हैं. कोरोना की गाइडलाइंस का कुंभ के दौरान पालन कराया जाए इसकी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ को दिव्य-भव्य और सुरक्षित बनाने का ही प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : Mar 27, 2021, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details