उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्य नगर आयुक्त ने सुनी पार्षदों की समस्या, निस्तारण का दिया भरोसा

नगर निगम हरिद्वार स्थित मेयर कार्यालय पर कांग्रेस पार्षदों द्वारा मुख्य नगर आयुक्त को अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया. मुख्य नगर आयुक्त ने कहा कि पार्षदों की समस्याओं का जल्द निस्तारण किया जाएगा.

haridwar
नगर निगम हरिद्वार

By

Published : Nov 4, 2020, 12:24 PM IST

हरिद्वार:नगर निगम स्थित मेयर कार्यालय पर बुधवार को कांग्रेस पार्षदों ने मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह को समस्याओं से अवगत कराया. पार्षदों का काफी समय से आरोप था कि उनके क्षेत्र में कई समस्याएं चल रही हैं, जिनका अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है. जिसको लेकर मेयर अनिता शर्मा ने मुख्य नगर आयुक्त से पार्षदों की भेंट कर समस्याओं से अवगत कराया.

पार्षद अनुज सिंह ने कहा कि एलईडी स्ट्रीट लाइट निगम के पास नहीं है, उसका सही से इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है. पार्षदों के द्वारा वार्ड में कार्य के लिए बार-बार अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ते हैं. इसके लिए एक समिति तत्काल बनाई जाए . साथ ही सफाई कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई जाए. 15 दिन में मुख्य नगर आयुक्त के साथ पार्षदों की एक बैठक होनी चाहिए, जिससे समस्याओं का निस्तारण जल्द हो सकें. वार्ड में जो भी निर्माण कार्य किए जाए उसकी सूचना पार्षद को दी जाए.

अधिकारी या इंजीनियर कार्य को बाहरी व्यक्तियों द्वारा बिना सूचना के शुरू करवा देते हैं. पार्षद को निर्माण कार्य के बारे में कुछ मालूम नहीं होता. ऐसे में जनता पार्षद से सवाल पूछती है. निगम की आय के लिए बकायदारों से बकाया वसूला जाए.पुनीत कुमार ने कहा कि वार्ड-35 स्थित अंबेडकर मूर्ति का सौन्दर्यीकरण किया जाए. मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि पहले अलग-अलग स्थान पर हाउस टैक्स लेने के लिए निगम के कर्मचारी बैठते थे, उन्हें पुनः बैठाया जाए जिससे निगम की आय बढ़ सकें.

पढ़ें:देहरादून: मंत्रिमंडल की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि पार्षदों की कुछ समस्याएं थी जिन्हें मुख्य नगर आयुक्त के समक्ष रखी गई. मुख्य नगर आयुक्त ने जल्द समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details