हरिद्वार:नगर निगम स्थित मेयर कार्यालय पर बुधवार को कांग्रेस पार्षदों ने मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह को समस्याओं से अवगत कराया. पार्षदों का काफी समय से आरोप था कि उनके क्षेत्र में कई समस्याएं चल रही हैं, जिनका अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है. जिसको लेकर मेयर अनिता शर्मा ने मुख्य नगर आयुक्त से पार्षदों की भेंट कर समस्याओं से अवगत कराया.
पार्षद अनुज सिंह ने कहा कि एलईडी स्ट्रीट लाइट निगम के पास नहीं है, उसका सही से इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है. पार्षदों के द्वारा वार्ड में कार्य के लिए बार-बार अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ते हैं. इसके लिए एक समिति तत्काल बनाई जाए . साथ ही सफाई कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई जाए. 15 दिन में मुख्य नगर आयुक्त के साथ पार्षदों की एक बैठक होनी चाहिए, जिससे समस्याओं का निस्तारण जल्द हो सकें. वार्ड में जो भी निर्माण कार्य किए जाए उसकी सूचना पार्षद को दी जाए.